Thursday, March 28, 2024
spot_img
Homeचर्चा संगोष्ठीपीटीएस में डॉ.चन्द्रकुमार जैन का प्रेरक व्याख्यान 6 मई को

पीटीएस में डॉ.चन्द्रकुमार जैन का प्रेरक व्याख्यान 6 मई को

राजनांदगांव। संस्कारधानी के सतत सृजनरत प्रभावी एवं प्रखर वक्ता, दक्ष प्रशिक्षक, सामाजिक कार्यकर्त्ता तथा शासकीय दिग्विजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हिन्दी विभाग के राष्ट्रपति सम्मानित प्रोफ़ेसर डॉ.चन्द्रकुमार जैन व्यवहार कौशल, व्यक्तित्व विकास और पुलिस-जनता सम्बन्ध पर छह मई को सुबह 11 बजे पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में प्रेरक व्याख्यान देंगे। डॉ.जैन इस गौरवशाली संस्थान में प्रशिक्षणरत जवानों को सामाजिक नियंत्रण और प्रभावी व्यवस्था के मद्देनज़र पुलिस की अहम भूमिका से भी अवगत कराएंगे। वे समय की बदलती मांग में पुलिस के सामाजिक सरोकारों पर भी चर्चा करेंगे। उत्साही जवान, व्यवस्था और क़ानून की रक्षा के लिए व्यवहार को धारदार बनाने के नुस्खे भी डॉ. चंद्रकुमार जैन ऐसे सीखेंगे। साथ ही आत्म नियंत्रण, आत्म अनुशासन और आत्म विश्लेषण के दम पर संवेदनशील पुलिस के छवि निर्माण के लिए जरूरी सूत्रों के रूबरू होंगे । गौरतलब है कि पांच विषयों में स्नातकोत्तर और विधि के साथ आरटीआई ओसीसी की उपाधि प्राप्त डॉ. चंद्रकुमार जैन इन दिनों महात्मा गांधी और शांति अध्ययन पर विशेष काम कर रहे हैं। इस विश्व स्तर के कोर्स सहित डॉ. जैन बहु विषयक ज्ञान और वक्तृत्व कला की ख़ास पहचान के प्रभाव से अपनी सेवाओं का लाभ पीटीएस सहित स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर कई सामजिक, शैक्षणिक संस्थाओं को प्रदान कर रहे हैं।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार