1

डॉ. जैन को लंदन से भी सम्मान मिला

इन्दौर। कोरोना महामारी में जहाँ एक ओर विश्वबंदी का दौर है, ऐसे में मानवता की सेवा एवं साहित्य सकारात्मकता के अनुपम कार्य हेतु वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स, लंदन द्वारा मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अर्पण जैन ‘अविचल’ को सम्मानित किया गया। सम्मान पत्र संस्था के अध्यक्ष संतोष शुक्ला द्वारा ऑनलाइन उपलब्ध करवाया गया।

विगत 22 मार्च से भारत बंद है, ऐसे में मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा लगातार साहित्य सेवा की जा रही है एवं कोरोना काल में हिंदी साहित्य के माध्यम से लोगों में सकारात्मकता प्रसारित की जा रही है। साथ ही, समाज सेवा भी जारी है। इस कार्य के लिए लंदन की संस्था वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स द्वारा डॉ. जैन को ऑनलाइन सम्मान प्रदान किया गया है। इस सम्मान से अब तक अभिनेता अमिताभ बच्चन, अभिनेता सलमान खान, अभिनेता राहुल रॉय सहित उद्योगपति रतन टाटा एवं कई हस्तियाँ सम्मानित हो चुकी हैं।

डॉ. जैन को मिले इस सम्मान पर संस्थान के संरक्षक डॉ. वेदप्रताप वैदिक, राजकुमार कुम्भज, अहद प्रकाश व संस्थान की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. नीना जोशी, राष्ट्रीय महासचिव कमलेश कमल, राष्ट्रीय सचिव गणतंत्र ओजस्वी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शिखा जैन, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व राष्ट्रीय कवि मुकेश मोलवा, हिंदी योद्धा जलज व्यास, भावना शर्मा, अंजलि वैद, अंशुल व्यास, हिमांशु भावसार, देवेंद्र जैन, हर्ष, कपिल तिवारी आदि ने बधाइयाँ प्रेषित कीं।