1

दुधवा लाइव डॉट कॉम की वृक्ष दान परम्परा का आगाज़

गोला-खीरी, गौरी बैंक्विट हॉल में सैकड़ों लोगों की उपस्थित में पीहर वृक्ष दान परम्परा का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम में अजमेरी चिश्ती द्वारा कव्वाली का कार्यक्रम हुआ, जिसमें प्रकृति और ईश्वर से सम्बंधित सूफियाना कलाम प्रस्तुत किए गए, फिर फलाहारी आश्रम के शास्त्री जी द्वारा सीता स्वयंबर गाया गया, तत्पश्चात बनारस घराने के संगीतकार आनन्द कुमार मिश्र द्वारा गज़ले प्रस्तुत की गयी, शिव कुमार गौड़ ने फरीदा ख़ानम की गाई एक ग़ज़ल आज जाने की जिद न करो से महफ़िल समां बाँध दिया, इसी गीत संगीत के मध्य, दुधवा लाइव के निदेशक कृष्ण कुमार मिश्र ने कन्या व् वर को सात पौधे जिनमे कचनार, अमलतास, आम, कुमकुम, हरसिंगार और रातरानी के पौधे भेंट किए, तराई नेचर कन्जर्वेशन सोसाइटी के प्रमुख डॉ वी पी सिंह ने रुद्राक्ष का पौधा दान कर कन्या व् वर को आशीर्वाद दिया, गोला रेंज के वन अधिकारी ने भी वृक्ष दान किया, जन समुदाय की उपस्थिति में पीहर वृक्ष दान परम्परा का आगाज़ हुआ जिसमें सभी उपस्थिति जनों से इस परम्परा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया। दुधवा लाइव डॉट कॉम की यह परम्परा जन व्यापी बने इसके लिए लोगों से सहयोग की गुज़ारिश की गयी।