1

दुर्ग स्टेशन की सफाई पर रेल यात्री का हौसला बढ़ाया श्री सुरेश प्रभु ने

रेल मंत्री सुरेश प्रभु छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्‍टेशन की सफाई , एक यात्री की ओर से दुर्ग स्‍टेशन की पोस्‍ट की गई तस्‍वीर को रीट्विट कर इस पर अपनी प्रसन्नता जाहिर की है।
सुरेश प्रभु ने दुर्ग रेलवे स्‍टेशन की तस्‍वीर रिट्वीट करने के बाद लिखा है, मैं दुर्ग जंक्‍शन की सफाई देखकर काफी खुशी महसूस कर रहा हूं.’

रेल मंत्री सुरेश प्रभु भी सोशल मीडिया या सार्वजनिक सभाओं में यात्रियों से साफ-सफाई पर ध्‍यान रखने की अपील करते रहते हैं. सुरेश प्रभु ने साफ-सफाई के स्‍तर पर भारतीय रेल को विश्‍वस्‍तरीय बनाने के लिए रेलवे में एक नया विभाग स्थापित करने का भी ऐलान कर चुके हैं. प्रभु ने लोकसभा में 2015 16 के अपने रेल बजट भाषण में कहा था, ‘साफ सफाई एक ऐसा प्रमुख क्षेत्र है जिस पर यात्री असंतुष्ट रहते हैं। हमारी सर्वोत्तम प्राथमिकता साफ सफाई में उच्चतर मानकों को सुनिश्चित करना है।’ पिछले बजट भाषण में सुरेश प्रभु ने 650 स्टेशनों पर नए शौचालय बनवाने का ऐलान किया था.