1

चुनाव आयोग ने घुग्गी से पीछा छुड़ाया

चुनाव आयोग के पोस्टरों से घुग्गी गायब हो गए हैं। जी हां, मशहूर हास्य कलाकार और भारतीय निर्वाचन आयोग के ‘पोस्टर ब्वॉय’ हाल में आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए थे, जिसके बाद उनकी तस्वीर आयोग ने हटा ली गई हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस संबंध में कड़े निर्देश जारी किए और घुग्गी को चुनाव आयोग के अभियान से भी हटाने का आदेश दिया है।

पंजाब के सीईओ वी के सिंह ने सभी उप आयुक्तों सह जिला निवार्चन अधिकारियों, रिटर्निंग ऑफिसरों आदि को उन सभी वस्तुओं के इस्तेमाल से रोका है जिन पर घुग्गी की तस्वीर है। इसके साथ उन्होंने घुग्गी की तस्वीर वाले सभी पोस्टर, होर्डिंग्स तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं। मीडिया को भी घुग्गी की तस्वीर वाला कोई विज्ञापन प्रकाशित करने या दिखाने से मना किया गया है। चुनाव आयोग गैर-राजनीतिक व्यक्ति को ही अपने अभियान में शामिल करता है।