1

आठ साल की बच्ची ने सूखा पीडि़त किसानों के लिए गुल्लक दान कर दी

 

नागपुर की रहने वाली 8 साल की बच्ची राशिका जोशी ने ऐसा काम किया है, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था। राशिका जोशी ने अपनी बचत करने वाला गुल्लक सीएम आपदा कोष में देकर एक नायाब उदाहरण पेश किया है। उसने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस से मुलाकात की और उन्हें अपनी बचत का पैसा सूखा पीड़ित किसानों के लिए जारी सीएम आपदा कोष में जमा करवा दिया।

इस बारे में राशिका के पिता मनोज जोशी ने बताया कि वह बॉलीवुड फिल्म एक्टर आमिर खान की बहुत बड़ी फैन है। उसने सीएम फड़णवीस के साथ जब आमिर खान की तस्वीर अखबार में देखी तो पूछा कि आमिर अंकल क्या कर रहे हैं? तब उन्होंने अपनी बेटी को बताया था कि आमिर उन किसानों की मदद के लिए सीएम को अपनी ओर से मदद दे रहे हैं, जिनकी फसल सूखे के कारण बर्बाद हो गई।

उन्होंने आगे बताया कि उसने अगला सवाल किया कि यदि वह भी किसानों की मदद करेगी तो क्या उसकी भी फोटो इसी तरह अखबारों में छपेगी। पिता के हां कहने के बाद उसने फैसला किया कि वह अपनी गुल्लक की पूरी बचत सूखा पीड़ित किसानों के लिए दान करेगी।

राशिका के पिता मनोज ने बताया कि जब उनके व्यस्त होने के कारण उनके पड़ोसी उनकी बेटी को लेकर सीएम के पास गए, तब वे शहर से बाहर गए हुए थे। हालांकि, बाद में जिस तरह से सीएम ने उनकी बेटी से मुलाकात की, उससे वे खासे प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि राशिका के गुल्लक में पैसे भले ही कम हों लेकिन उसकी पहल अनमोल है।

सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने राशिका के इस अनूठे दान की बाबत कहा कि वे राशिका जोशी के योगादन से बेहद प्रभावित हुए हैं। उसने सूखा पीड़ित किसानों के लिए अपना गुल्लक दे दिया, जो एक अनोखी बात है।

साभार- http://naidunia.jagran.com/ से