Thursday, April 18, 2024
spot_img
Homeटेली गपशपएस्सेल सूह का नया चैनल लिविंग फुड्ज़ 11 सितंबर से

एस्सेल सूह का नया चैनल लिविंग फुड्ज़ 11 सितंबर से

एस्‍सेल ग्रुप के लिविंग ऐंटरटेनमेंट ने अपना नया और अंतर्राष्ट्रीय स्तर का फूड और लाइफ स्‍टाइल चैनल लिविंग फूड्ज़ लेकर आ रहा है। यह फूडटेनमेंट चैनल भोजन की विधा को पारंपरिक रसोई से निकालकर उसे एक नया आयाम देगा।

लिविंग फुड्ज़ ‘जी’ के ‘खाना खजाना’ की जगह ले लेगा, जिसका प्रसारण 10 सितंबर से बंद हो रहा है।’ लिविंग फुड्ज़ चैनल 11 सितंबर से सभी डीटीएच प्रोवाइडर्स जैसे डिश टीवी, टाटा स्‍काई, ऐयरटेल, विडियोकॉन और दूसरे प्रमुख केबल नेटवर्क (हिंदी व अंग्रेजी दोनों) पर उपलब्‍ध रहेगा। लिविंग फुड्ज़ का उद्देश्‍य लोगों को एक यूनिवर्सल अहसास देना है जो भारतीय युवाओं को काफी आकर्षित करेगा। इसके अलावा चैनल ने फूड शो को लेकर भी एक अभियान चलाने की योजना बनाई है। इसमें प्रमुख शेफ और खानपान के क्षेत्र की प्रमुख हस्‍ती जैसे रनवीर बरार, गौतम म‍‍हर्षि, रॉकी और मयूर, विकी रतनानी, कुणाल कपूर आदि को शामिल किया जाएगा।

एस्सेल समूह के अध्यक्ष डॉ. सुभाष चंद्रा ने कहा, ‘लिविंग नेटवर्क को भारत में पेश करने को लेकर हम काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। ऐंटरटेनमेंट के द्वारा विश्‍व के लोगों को एक-दूसरे के और नजदीक लाने के लिए यह हमारे ग्रुप का एक और प्रयास है। हमारा ग्रुप हमेशा ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के सिद्धांत में विश्‍वास रखता है। हमारा ग्रुप न सिर्फ बेहतर कंटेंट तैयार करने में विश्‍वास करता है बल्कि ऐसे ब्रैंड भी तैयार करता है जो मील का पत्‍थर साबित हों।’

इस अवसर पर समूह के प्रबंध संचालक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री पुनीत गोयनका ने कहा, ‘हमारा इरादा अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों के अनुसार कार्यक्रम प्रस्तुत करन है। यह पहला मौका होगा जब भारत का ऑरिजनल कंटेट पूरे विश्‍व के दर्शकों के लिए उपलब्‍ध होगा। ऐंटरटेनमेंट के इस रूप को दर्शकों के सामने पेश करने को लेकर हम खुद को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।’

जी लिविंग इंडिया में एशिया-प्रशांत क्षेत्र के सीईओ पीयूष शर्मा ने साफ किया, ‘यह (लिविंग फूड्स) एक नया लॉन्च है। यह पुराने चैनल (जी खाना खज़ाना) की जगह नहीं लेगा, बल्कि पुराना चैनल खत्म हो जाएगा। नए चैनल के वजूद में आने के दिन ही यह बंद हो जाएगा। दर्शकों को बेहतर लाइफ स्‍टाइल कंटेंट उपलब्‍ध कराने के लिए हमने Living को शुरू किया है।’

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार