1

कोटा में पर्यावरण दिवस पर पुस्तकों की प्रदर्शनी

विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर कोटा पब्लिक लाईब्रेरी मे पर्यावरणीय विषय की पुस्तकों की लगाई प्रदर्शनी , पोधारोपण एवं पक्षियों के लिये बांधे परिण्डे, य़ुवाओं ने पर्यावरण संरक्षण की ली शपथ। कोटा पब्लिक लाईब्रेरी ने ‘ ग्रीन रीडींग’ की संकल्पना को सिद्ध करने की दशा मे किये प्रयास शुरु ।

राजकीय सार्वजनिक पुस्तकालय कोटा मे 49 वें विश्व पर्याबरण दिवस के उपलक्ष्य मे “ केवल एक पृथ्वी’ थीम आधारित ‘हरित पुस्तकालय’ संकलपना को मुर्त रुप देने के लिये पर्यावरण की जागरुकता से परिचय कराने वाली पुस्तकों की प्रदर्शनी , पोधारोपण एवं पक्षियों को परिण्डे बांधे गयें ।

मंडल पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव ने इस अवसर पर बताया कि 2022 की थीम “ केवल एक पृथ्वी’ का आशय है कि नीतियों और विकल्पों में परिवर्तनकारी बदलावों का आह्वान किया जावे ताकि प्रकृति के साथ स्वच्छ, हरित और टिकाऊ जीवन को सक्षम बनाया जा सके।

पुस्तक प्रदर्शनी का उदघाटन बिगुल जैन सेवानिवृत उप मुख्य अभियंता थर्मल पॉवर स्टेशन कोटा ने किया । इस अवसर पर उन्होने कहा कि हम ऐसी मुहिम का आगाज करे, जो पर्यावरण सुरक्षा से संबंधित और वह एक जन आंदोलन का रूप लेकर, विश्व पर्यावरण सुरक्षा आंदोलन में तब्दील हो जाये। प्रत्येक व्यक्ति इतना जागरूक हो जाये कि उसे ज्ञात हो, कि यदि वह कोई कार्य करेगा तो हमारे इस कृत्य से पर्यावरण की सुरक्षा को कोई तनिक सा भी खतरा पैदा नहीं होगा फिर हम कुछ हद तक चरमराई पर्यावरण की समस्या को, सुधारने में कामयाब हो सकते है।

इस अवसर सोनम कुमारी , राधा गुप्ता , अनामिका मिश्रा , इरु मिर्जा , लवली , मोनिका , अनुश्री , नेहा , दुर्गा आर्या , मनीष , अनिल , नवीन , सचिन ,महेष , अनुराग , पंकज , अंकेश ,महेश ,श्याम , देवेन्द्र , पर्ध्युम्न , नितेश सहित कुल 25 लोगों ने प्रतिवर्ष एक पौधा लगाने की शपथ ली ।

Dr. D. K. Shrivastava
INELI South Asia Mentor
IFLA WALL OF FAME ACHIEVER
Divisional Librarian and Head
Govt. Divisional Public Library Kota (Rajasthan)-324009
[email protected]
Cell No.+91 96947 83261