Friday, March 29, 2024
spot_img
Homeसोशल मीडिया सेछुट्टी के लिए भेजी पंक्चर हुए टायर की फर्जी तस्वीर

छुट्टी के लिए भेजी पंक्चर हुए टायर की फर्जी तस्वीर

एक महिला ने छुट्टी के लिए अपने बॉस को अपनी कार के पंक्चर हो चुके टायर की तस्वीर भेजी और फिर ट्विटर पर लोगों के निशाने पर आ गई। इसके बाद अब इस महिला द्वारा बनाए गए बहाने और उसके लिए यूज की गई तस्वीर को लेकर लोग खूब मजाक बना रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, एक महिला ने दफ्तर से छुट्टी लेने के लिए अपने बॉस को गाड़ी के पंक्चर टायर की तस्वीर भेजी थी। उसने बहाना बनाया था कि कार का टायर पंक्चर है और वो दफ्तर नहीं आ सकेगी। इसके लिए उसने जो तस्वीर भेजी थी असल में वो इंटरनेट से सर्च की गई थी। इस तस्वीर में टायर में धंसी कील देखकर कोई भी कह सकता है कि यह एडिटेड है और अलग से जोड़ी गई है। महिला द्वारा भेजी गई यह तस्वीर उसकी साथी कर्मी ने ट्विटर पर शेयर कर दी।

उसने लिखा, मेरी सहकर्मी ने यह तस्वीर भेजकर कहा है कि इस कील की वजह से उसकी गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया और वो दफ्तर नहीं आ सकती। मैं चाहती हूं कि आप इस तस्वीर को देखें जो सहकर्मी ने बॉस को भेजी है। जैसे ही यह तस्वीर सामने आई लोगों ने इसका जमकर मजाक बनाना शुरू कर दिया।

कुछ लोगों ने तो कील लगे असली टायर्स की तस्वीर भी शेयर कर दी और कहा कि अगली बार यह तस्वीर यूज कर लेना।

एक दो यूजर्स ने तो दुर्घटनाग्रस्त वाहनों की ही तस्वीर यह कहते हुए शेयर कर दी कि इससे छुट्टी आसानी से मिल जाएगी।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार