Tuesday, March 19, 2024
spot_img
Homeश्रद्धांजलिफिल्म निर्माता राजकुमार बड़जात्या का निधन

फिल्म निर्माता राजकुमार बड़जात्या का निधन

फिल्म निर्माता राजकुमार बड़जात्या का गुरुवार सुबह मुंबई के रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में निधन हो गया। ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ-साथ हैं’ और ‘विवाह’ जैसे पारिवारिक ड्रामा फिल्मों से सुर्खियां बटोरने वाले मशहूर प्रोड्यूसर राजकुमार बड़जात्या लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। राजकुमार बड़जात्या, दिग्गज निर्देशक सूरज बड़जात्या के पिता थे। उनके निधन की जानकारी फिल्म क्रिटिक अक्षय राठी ने दी है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि राजकुमार बड़जात्या का निधन हो गया है। स्व. बड़जात्या फिल्मी दुनिया में एक मात्र ऐसे नामी निर्माता थे जो प्रायः मुंबई के हर साहित्यिक कार्यक्रम में आते थे और सबसे पीछे बैठ जाते थे। हिंदी और साहित्य के प्रति उनका लगाव अद्भुत था। कई बार वो किताबों की दुकानों में भी किताबें तलाशते देखे जाते थे।

राजश्री ने ट्विटर पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि, ‘सूरज बड़जात्या के पिता राजकुमार बड़जात्या नहीं रहे।’ बताते चलें कि, राजश्री ने बॉलीवुड की कई शानदार फिल्में बनाई हैं। उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ भी बनाई थी। यह फिल्म साल 2015 में आई थी और इसने अच्छी-खासी कमाई भी की थी।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार