1

दिग्विजय कालेज में फिट इंडिया आंदोलन की शपथ

राजनांदगांव। राष्ट्रीय खेल दिवस और हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के 115 वें जन्म दिन पर देश में पहली बार फिटनेस को लेकर शुरू हुए एक बड़े अभियान के तहत शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में फिटनेस की शपथ दिलायी गयी। साथ-साथ नई दिल्ली में प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू किए गए फिट इंडिया अभियान को महाविद्यालय के कम्प्यूटर लैब में दूरदर्शन पर सभी ने देखा।

सेहत के प्रति जागरूकता के इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. अनिता महेश्वर ने महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों, स्टाफ सदस्यों और बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं को शासन के निर्देश के अनुरूप शपथ दिलाते हुए आशा व्यक्त की कि आयोजन के ध्येय के अनुरूप सभी को प्रेरित किया जाय कि वे सेहत पर ध्यान दें और फिट रहें। शपथ कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. चन्द्रकुमार जैन ने फिट इण्डिया आंदोलन की मूल भावना का उल्लेख किया कि स्वच्छ भारत अभियान की तरह ही फिट इंडिया मूवमेंट भी एक नयी पहल है। इस अवसर पर कालेज के युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। उन्होंने भारत माता की जय का स्वतःस्फूर्त उद्घोष भी किया।