1

31 दिसम्‍बर, 2020 तक चलेगी फ्लाईंग रानी

मुंबई। यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा मुंबई सेंट्रल और सूरत के बीच फ्लाइंग रानी सुपरफास्ट स्पेशल एक्‍सप्रेस ट्रेन के परिचालन को विस्‍तारित करने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन नम्बर 02921/02922 मुंबई सेंट्रल – सूरत फ्लाइंग रानी सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन अब 20 नवम्बर, 2020 से 31 दिसम्‍बर, 2020 तक दैनिक रूप से चलेगी। यह विशेष ट्रेन पहले 19 नवम्बर, 2020 तक चलने वाली थी।

तदनुसार, ट्रेन नम्‍बर 02921 मुंबई सेंट्रल-सूरत फ्लाइंग रानी सुपरफास्‍ट स्पेशल एक्‍सप्रेस मुंबई सेंट्रल से रोजाना 17.55 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 22.35 बजे सूरत पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 02922 सूरत – मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन सूरत से प्रतिदिन 05.40 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 10.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में अंधेरी, बोरीवली, पालघर, दहानू रोड, वापी, वलसाड, बिलिमोरा जंक्शन, अमलसाड, नवसारी, मरोली, सचिन और उधना जंक्शन पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी चेयर कार, सेकेंड क्लास सीटिंग कोच होंगे। यह ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित ट्रेन के रूप में चलेगी।

ट्रेन नम्बर 02921/02922 के विस्‍तारित फेरों की बुकिंग गुरुवार, 19 नवम्‍बर, 2020 से नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू हो होगी।