Thursday, April 25, 2024
spot_img
Homeहिन्दी जगतबम्बई में उज्जवल है हिंदी लेखन का भविष्य

बम्बई में उज्जवल है हिंदी लेखन का भविष्य

किसी कवि की इच्छा शक्ति के सहारे उसकी सर्वोत्तम कविता का किसी अखबार या पत्रिका में छप जाना, उसके लिए मानदेय मिल जाना, किसी पुरस्कार के लिए चयनित हो जाना या किसी प्रकाशक की मेज पर पहुंच कर किताब की शक्ल में पाठक दरबार की हाजरी लगा जाना भर ही उस कविता का सर्वश्रेष्ठ भर हो जाना माना जाता रहा है।

इसके आगे न तो ज्यादा रचनाकारों की कोई सोच पहुँच पाई न वे। कुछेक बिरले नक्षत्रों ने बम्बई की चकाचौंध भरी फ़िल्मी दुनिया में बतौर गीतकार कदम भी रखा और सफल भी हुए ,किन्तु वे थोड़े ही रहें। नीरज बन दुनिया में इठलाना और हिंदी कविता को गौरवान्वित करना बहुत कम लोगों के नसीब में लिखा हुआ मिला।

वर्तमान समय में अच्छे संबंध और बम्बई तक पहुँचने के मार्ग में कही कोई ज्यादा रुकावट नहीं है।

आज के दौर में चाहे फ़िल्म का कहें, या टेलीविजन धारावाहिकों का या फिर वेब सीरीज या विज्ञापन का कहें सभी जगह हिंदी कहानियों और कविताओं का सम्मान होना शुरू हो चुका है।
फ़िल्म उद्योग की बात करें तो लगभग 40000 करोड़ रुपये का उद्योग है, वही टीवी धारावाहिक भी 30000 करोड़ से अधिक का उद्योग बन चुका है। इसी की अगली कड़ी है ‘वेब सीरीज’ उद्योग जो भविष्य में हजारों करोड़ रुपयों का उद्योग बनने की तैयारी कर रहा है।

भारत में विज्ञापन उद्योग भी कही कमतर नहीं है। कुछ दशकों पूर्व विज्ञापन में किसी उत्पाद या संस्थान को स्थापित करने, बार-बार दिखाने का चलन था, किन्तु वर्तमान में विज्ञापन उद्योग में भी बदलाव आने लगे है ,जिसमें भावनात्मक विज्ञापन बनाने के लिए छोटी कहानियाँ, लघुकथाओं से निकलने वाली भावनात्मक तरंगों को विज्ञापन की शक्ल देकर उसमें कविता का पुट डालकर उसे सम्पूर्ण बनाकर किसी उत्पाद या संस्था को बाजार में स्थापित किया जा रहा है।

जैसे कुछ समय पहले एक चाय का विज्ञापन आया था, जिसमें पति की व्यस्तताओं के चलते उसकी पत्नी मायके चली जाती है, किन्तु हैंडीकैम की कैसेट में पूरी कहानी बताती है कि पहले वो शख्स कैसे थे, उन्हें चाय किआ आदत कैसी थी, जिसे याद करके पति पुनः अपनी पत्नी को लेने उनके घर पहुंचता है, और चाय का आग्रह करता है,फिर इस दौरान एक कविता उस विज्ञापन का हिस्सा बनती है *वक्त की बर्फ में जमे पढ़े है रिश्तें….।

यही से हिंदी कविताएँ और कथाएँ अपना भविष्य बुनने लगती है। और यदि पैसे और आमदनी की बात करेंगे तो यहाँ अमूमन अधिक पैसा और नाम मिलता है रचनाकार को।
सच भी तो है कि हिंदी फिल्म, धारावाहिक, विज्ञापन, वेब सीरीज उद्योग की नींव हिंदी के रचनाकार ही तो है ,किन्तु वे अपनी इस ताकत से अनजान है।

आजकल के दौर में बनने वाले विज्ञापन, वेब सीरीज का मुख्य उद्देश्य ही आम जनमानस के साथ भावनात्मक जुड़ाव पैदा कर अपने उत्पाद और कंपनी को स्थापित करना है।
इसी तारतम्य में देश में हिंदी के प्रचार और प्रसार हेतु प्रतिबध्द वेबसाइट मातृभाषा. कॉम भी सक्रियता से कार्य करना आरंभ कर रही है। उनके पास रचनाकारों की श्रेष्ठ रचनाओं की भरमार है। वे अपने उच्च स्तरीय संबंधों के चलते हिंदी के रचनाकारों को बम्बई की प्रतिभा से जोड़ कर हिंदी के सर्वोच्च स्थान के लिए प्रतिबद्धता से कार्य करना शुरू कर रही है।

किसी भी रचनाकार की सर्वश्रेष्ठ कृति यदि किसी विज्ञापन, वेब सीरीज, धारावाहिक आदि का हिस्सा बनती है तो यह रचनाकार के उन सम्मान से लाख गुना बेहतर है जो वो पैसों से खरीदता है, साथ ही इस कार्य के लिए उसे पर्याप्त राशि भी प्राप्त होती है।

चूँकि बम्बई हमारे देश का सीने दिल है, जहाँ सिनेमा उद्योग ने प्रतिभाओं को तलाश और तराशा भी है।

वर्तमान में वेब सीरीज उद्योग में कदम रखने वाले महारथियों में एकता कपूर, शाहरुख खान, सैफ अली खान, अक्षय कुमार, अमीर खान, यशराज आदि कई दिग्गज शामिल हो चुके है।
नेटफ्लिक्स, हेशफ्लिक्स, अल्ट बालाजी, उल्लू आदि जैसी कई मोबाइल एप्लीकेशन ओटीटी के माध्यम से अपने कदम इस दिशा में बड़ा चुकी है।

और जमाना भी इसी का है, क्योंकि आज इंटरनेट लगभग हर भारतीय की पहुँच में आ चुका है।

इसी के प्रभाव के चलते लोग इंटरनेट के माध्यम से मनोरंजन खोज रहे है, आसानी से उपलब्ध होते वीडियों, आडियों, फ़ोटो उस उपभोक्ता को सहज रूप से आकर्षित करते है। यही कारण है कि वेब सीरीज उद्योग तेजी से फल-फूल रहा है, और इसके आगे बढ़ने से भारतीय विज्ञापन उद्योग में भी परिवर्तन आएगा। इन दोनों उद्योगों के आगे बढ़ने से शत प्रतिशत हिंदी के रचनाकारों और कवियों की पूछपरख बढ़ेगी, उन्हें अच्छा मानदेय भी मिलेगा और इससे हिंदी के रोजगारमूलक भाषा बनने की दिशा में निर्णायक मिल का पत्थर स्थापित हो सकेगा।

बम्बई में बनने वाली छोटी-छोटी फिल्में, वेब सीरीज, विज्ञापन, के साथ-साथ कंपनी के बारे में बताने वाली शार्ट फिल्में, आदि भी हिंदी के रचनाकारों को समृद्ध मंच देने के लिए सक्षम है,और हिंदी की उत्तरोत्तर उन्नति का कारक भी है।

*डॉ अर्पण जैन ‘अविचल’*
हिन्दीग्राम, इंदौर

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार