1

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में अहिंसा दिवस के रूप में मनायी जायेगी गांधी जयंती

भोपाल। अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी की जयंती पर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय अंहिसा दिवस का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर 2 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान के साथ विविध प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि एम.पी. नगर विकास भवन के छठवें तल पर स्थित सभागार में कार्यक्रम की शुरूआत 2 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे बापू के भजन से होगी, तत्पश्चात स्वच्छता अभियान को लेकर आयोजित हुई स्लोगन एवं चित्रकला प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा। समारोह में कुलपति प्रो. बृजकिशोर कुठियाला, कुलाधिसचिव श्री लाजपत आहूजा और निदेशक ए.एस.आई. श्री दीपक शर्मा का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। तत्पश्चात विश्वविद्यालय परिसर एवं सभी विभागों में शिक्षकों, अधिकारियों तथा विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता हेतु श्रमदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सभी को अहिंसा एवं शांति के लिए शपथ दिलायी जायेगी।
(डॉ. पवित्र श्रीवास्तव)
निदेशक, जनसंपर्क