आप यहाँ है :

मामस भुवनेश्वर द्वारा सामूहिक रुप से गणगौर का आयोजन

भुवनेश्वर स्थानीय यूनिट 3 नेत्रहीन सभागार में मारवाड़ी महिला समिति भुनेश्वर की अध्यक्षा नीलम अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में मारवाड़ी नव विवाहित कन्याओं का पर्व गणगौर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर मारवाड़ी महिला समिति की नई नवेली दुल्हनों ने सज धज कर गणगौड़ की पूजा की और अपने अपने प्रथम वैवाहिक जीवन के अनुभव को एक दूसरे से शेयर किया। सबसे अच्छा यह देखकर लगा कि नई नवेली दुल्हन एक तरफ जहां अपना सोलहों सिंगार किया था वही अपने अपने द्वारा निर्मित गणगौर के साथ नेत्रहीन संघ सभागार में पधार कर उनकी नुमाइश कीं। नृत्य गान किया। मौज मस्ती की और जीवन में वैवाहिक खुशी को रेखांकित किया। बहुत सी दंपतियों ने अपनी सास के प्रति आभार व्यक्त किया जो आज भी अपने घर में उनको अपनी बेटी के जैसा मानती हैं। वही अनेक कन्याओं की सांसों ने अपने उद्गार में बताया कि नई दुल्हन के घर में आने से जैसे उनके घर में अपनी एक नई बेटी आ गई है और दोनों मिलकर आनंद के साथ रहते हैं ।पूरे आयोजन को सफल बनाने में मारवाड़ी महिला समिति भुवनेश्वर के सभी सदस्य महिलाओं ने योगदान दिया ।आयोजन काफी उत्साहवर्धक रहा।

image_pdfimage_print


सम्बंधित लेख
 

Get in Touch

Back to Top