Saturday, September 30, 2023
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिगोइन्का पुरस्कार समारोह 5 अगस्त को हैदराबाद में

गोइन्का पुरस्कार समारोह 5 अगस्त को हैदराबाद में

कमला गोइन्का फाउण्डेशन का पुरस्कार समारोह शनिवार दिनांक 5 अगस्त 2017 को सायंकाल पांच बजे से ‘फापसी सभागृह’ फापसी रोड, रेड हिल्स, हैदराबाद में आयोजित है। इस पुरस्कार समारोह के समारोह अध्यक्षा उस्मानिया विश्वविद्यालय की “हिन्दी विभाग अध्यक्ष” डॉ. शुभदा वांजपे जी होंगी।

कमला गोइन्का फाउण्डेशन द्वारा घोषित “भाभीश्री रमादेवी गोइन्का हिन्दी साहित्य सम्मान” से गणमान्य वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. टी. मोहन सिंह जी को सम्मानित किया जायेगा। हैदराबाद की कर्मठ पत्रकार श्रीमती कुमुद जैन जी को “श्री मुनीन्द्र पत्रकारिता सम्मान” से विभूषित किया जायेगा।

कमला गोइन्का फाउण्डेशन के प्रबंध न्यासी श्री श्यामसुन्दर गोइन्का जी ने बताया कि इकतीस हजार रुपये का “गीतादेवी गोइन्का हिन्दी तेलुगु अनुवाद पुरस्कार” – 2017 इस वर्ष विशाखापट्टनम् की श्रीमती पारनन्दि निर्मला जी को प्रख्यात लेखक श्री आदिनारायण जी की तेलुगु पुस्तक “जिप्सी” की हिन्दी में अनुसृजन के लिए पुरस्कृत किया जायेगा।

image_print
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार