1

स्कॉटलैंड में मिली सोने की खदानें

स्कॉटलैंड में, जहां एक नेशनल पार्क में सालों से पुरानी गुफा मौजूद थी। लेकिन कोई उसके अंदर नहीं जाता था। पर जब सालों बाद लोग उसके अंदर घुसे तो उनकी आंखें चौंधिया गई। अंदर सोने की खदान थी। इसमें अरबों की कीमत का सोना है। अब स्कॉटलैंड सरकार नवंबर से इस खदान को खोलने की तैयारी में है।

स्कॉटलैंड में जिस क्षेत्र में ये खदान मिली है, उसे अपने पहाड़ों और वीरान खंडहरों के लिए जाना जाता है। यहां कई ऐसी गुफाएं हैं, जो सालों से अनछुई है। इसी में एक गुफा ने अब देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने की तैयारी कर ली है।

इस खदान का नाम कोनिश माइन है। ये स्कॉटलैंड के टिनड्रम और ट्रॉसच्स नेशनल पार्क के बीच पड़ती है। इस खदान में नवंबर में उत्पादन शुरू हो जाएगा। ये देश की पहली सोने का खदान है।

इस खदान का टेंडर स्कॉटगोल्ड रिसॉर्स ने लिया है, जिनका मकसद है साल में 23 हजार 5 सौ ट्रॉय औंस सोने को पैदा करना। अभी खदान मौजूद सोने की कीमत का अनुमान 22 अरब 28 करोड़ से ज्यादा लगाई गई है।