1

गौमता की रक्षा के लिए हुए भजन कार्यक्रम में भक्तों ने करोड़ों बरसा दिए

देश के मीडिया को भारतीय मूल्यों और संस्कृति से इतनी नफरत है कि भारतीय मूल्यों और परंपरा की रक्षा के लिए कोई कार्यक्रम हो तो उसकी अनदेखी ही नहीं की जाती है बल्कि उसको तोड़मरोड़ कर पेश किया जाता है। 

 गुजरात के जामनगर  जिले के कालावड में बीती रात कीर्तिदान गढवी और माया आहिर के लोकसंगीत कार्यक्रम में 4.45 करोड़ रुपये उड़ाए गए. ये कार्यक्रम गौ मताा की रक्षा के लिए किया गया था, लेकिन मीडिया ने ये तथ्य गायब कर दिया कि ये कार्यक्मर गौ मताा की र7ा के लिए हुआ था।. कार्यक्रम के दौरान मौजूद गौ भक्तों ने  500, 100, 20, 10 और 50 के नोट लुटाए ।.
 
ये राशि अब तक के किसी भी लोकसंगीत कार्यक्रम में लुटाए गए नोटों की सबसे बड़ी राशि है. इस कार्यक्रम का आयोजन अफ्रीका में रहने वाले पटेल परिवार ने किया था इस कार्यक्रम में इक्कठी होने वाली सम्पूर्ण राशि गायों के संरक्षण के लिए खर्च की जाएगी
  
सौराष्ट्र में इस तरह के लोकसंगीत आम बात है. साथ ही इस तरह लोकसंगीत में अब तक की सबसे ज्यादा राशि इक्ट्ठी हुयी है.