Wednesday, April 24, 2024
spot_img
Homeफ़िल्मी-गपशपगूगल ने ऐसे याद किया मधुबाला को

गूगल ने ऐसे याद किया मधुबाला को

गूगल ने बृहस्पतिवार को मशहूर अभिनेत्री मधुबाला के 86वें जन्मदिन पर डूडल बनाकर उन्हें याद किया। यह डूडल बेंगलुरू के कलाकार मोहम्मद साजिद ने तैयार किया है। मधुबाला के नाम से मशहूर मुमताज जहां बेगम देहलवी का जन्म सन 1933 में दिल्ली में हुआ था। वह बॉम्बे टॉकीज फिल्म स्टूडियो के पास स्थित एक कस्बे में पली-बढ़ीं और 9 साल की उम्र में बेबी मुमताज के रूप में अपनी पहली फिल्म में दिखाई दी थीं।

1947 में 14 वर्ष की उम्र में उन्होंने ‘नील कमल’ फिल्म में मुख्य किरदार निभाया और फिर उन्हें मधुबाला के नाम से जाना गया। मधुबाला ने वर्ष 1949 तक नौ फिल्मों में काम किया जिनमें उनके शानदार अभिनय के लिये जानी जाने वाली सुपरहिट फिल्म ‘महल’ भी शामिल है। मधुबाला को बॉलीवुड की मर्लिन मुनरो कहा जाता है। उन्होंने अपने करियर में 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया जिनमें हाफ टिकट, मुगल-ए-आजम, चलती का नाम गाड़ी जैसी शानदार फिल्में शामिल हैं। 23 फरवरी 1969 को 36 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार