Friday, April 19, 2024
spot_img
Homeहिन्दी जगतविश्व हिन्दी सम्मेलन में गूगल माईक्रोसॉफ्ट के स्टाल लगेगें

विश्व हिन्दी सम्मेलन में गूगल माईक्रोसॉफ्ट के स्टाल लगेगें

भोपाल। सोशल साइट्स और स्मार्ट फोन पर हिंदी में मैसेज व एसएमएस कैसे भेजा जाए, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के प्रतिनिधि सम्मेलन के दौरान यह बताने के लिए मौजूद रहेंगे। दरअसल, आईटी में हिंदी के उपयोग का बढ़ावा देने के लिए उपलब्ध सॉफ्टवेयर, एप्लीकेशन वगैरह की जानकारी देने के लिए दोनों कंपनी खास तौर से वहां स्टॉल लगाएंगी। यही नहीं, सम्मेलन के दौरान एक सत्र में सूचना प्रौद्योगिकी में हिंदी को बढ़ावा देने के उपायों पर भी चर्चा की जाएगी।

सम्मेलन में 39 देशों से विद्वान भी शिरकत करेंगे। इनका चुनाव हिंदी के विकास में उनके योगदान को देख कर किया गया है। बताया जाता है 150 से 200 विदेशी विद्वान शामिल हो सकते हैं। वहीं, 10 से 12 सितंबर तक करीब 2000 विद्वान हिंदी के 16 आयामों पर चर्चा करेंगे। उद्घाटन और समापन सत्र में करीब पांच हजार विद्वान मौजूद रहेंगे।

प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष अनिल माधव दवे ने बताया कि यह साहित्य सम्मेलन नहीं है। कोई कविता या रचना पाठ नहीं होगा। केवल हिंदी के विकास की संभावनाओं पर चर्चा होगी। तीन दिन के दौरान मिलने वाले सुझावों की रिपोर्ट बनाई जाएगी। इसके आधार पर ही आगे की योजना तय होगी।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार