Tuesday, April 23, 2024
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेगूगल 8 हजार भारतीय पत्रकारों को प्रशिक्षण देगा

गूगल 8 हजार भारतीय पत्रकारों को प्रशिक्षण देगा

‘फेक न्यूज’ से लड़ने और इसका शिकार होने से बचाने के लिए गूगल इंडिया अगले एक साल में 8000 भारतीय पत्रकारों को ट्रेनिंग देगा और इसके लिए वह ट्रेनिंग वर्कशॉप आयोजित करेगा, जिसमें अंग्रेजी और 6 अन्य भारतीय भाषाओं के पत्रकार शामिल होंगे।

अपने इस पहल के तहत गूगल न्यूज इनीशिएटिव इंडिया ट्रेनिंग नेटवर्क देशभर के विभिन्न शहरों से पहले 200 पत्रकारों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षित करेगा, ताकि वे सत्यापन और प्रशिक्षण के अपने कौशल को निखार सकें। इसके बाद यही पत्रकार ट्रेनर के तौर पर अन्य 8000 पत्रकारों के प्रशिक्षित करेंगे। यह वर्कशॉप अंग्रेजी व अन्य 6 भारतीय भाषाओं (हिन्दी, तमिल, तेलुगू, बंगाली, मराठी और कन्नड़) में आयोजित की जाएगी, जो पांच दिन तक चलेगी।

प्रशिक्षण का उद्देश्य पत्रकारों को तथ्यों की जांच और ऑनलाइन सत्यापन में सक्षम बनाना है, जिसके लिए फर्स्ट ड्राफ्ट, स्टोरीफुल, ऑल्टन्यूज, बूमलाइव, फैक्टचेकर डॉट इन और डेटालीड्स के विशेषज्ञों द्वारा निर्मित पाठ्यक्रम का उपयोग किया जाएगा।

गूगल न्यूज लैब की प्रमुख (एशिया प्रशांत) इरेन जे लियू (Irene Jay Liu, Google News Lab Lead, Asia-Pacific) ने कहा वर्तमान में कई बार गलत खबरों की वजह से विभिन्न तरह की समस्याएं उत्पन्न हो जाती है। लेकिन खबरों में सत्यता और तथ्यों की जांच न्यूज के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य 200 से अधिक पत्रकारों को प्रशिक्षित करना है, जो अगले वर्ष में छह भाषाओं में 8,000 पत्रकारों को प्रशिक्षित करेंगे, जिससे दुनिया में यह गूगल का सबसे बड़ा प्रशिक्षण नेटवर्क बन जाएगा।

पत्रकार और जर्नलिज्म के प्रोफेशर ‘फेक न्यूज’ का अध्ययन करने के ट्रेनिंग वर्कशॉप का हिस्सा बन सकते हैं। इसके लिए उन्हें आवेदन फॉर्म भरना होगा। बता दें कि सीटों की संख्या सीमित है।

गूगल सर्टिफाइड ट्रेनर बनने के लिए तीन राउंड के जरिए आवेदन किए जाएंगे-

पहला राउंड: इस राउंड के तहत आवेदन की आखिरी तारीख 30 जून है और इसमें अंग्रेजी के पत्रकारों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए ट्रेनिंग वर्कशॉप 30 जुलाई से शुरू होकर 3 अगस्त 2018 तक गुरुग्राम में चलेगी।

दूसरा राउंड: इस राउंड के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 जुलाई है और इसमें हिंदी, अंग्रेजी, कन्नड़ और तमिल के पत्रकारों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

तीसरा राउंड: इस अंतिम राउंड के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 सितंबर है और इसमें अंग्रेजी, बंगाली, तेलुगु, और मराठी के पत्रकारों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए व आवेदन की पूरी प्रक्रिया जानने के लिए गूगल न्यूज पर क्लिक करें।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार