1

गुगल का अनुपम डूडल समर्पित है जॉर्जेज़ मेली को

नई दिल्ली । गूगल ने आज अब तक का सबसे अनोखा डूडल बनाया गया है। गूगल डूडल में आज फ्रेंच फिल्ममेकर जॉर्जेस मेलीज़ के जीवन को दिखाया गया है। इस डूडल को एक इंटरेक्टिव वीआर (वर्चुअल रियलिटी) के जरिए दिखाया गया है। बता दें कि गूगल के होमपेज पर प्रमोट किया जाने वाला यह पहला वर्चुअल रियलिटी (वीआर)/360 डिग्री इंटरेक्टिव डूडल है। वीडियो के यूट्यूब वर्ज़न में कई सारी फिल्म टेक्नीक्स और फ्रेंच निर्माता व क्रिएटर द्वारा बनई गई कलाकृतियों को देखा जा सकता है। यह विडियो गूगल स्पॉटलाइट स्टोरीज यूट्यूब चैनल और ऐप पर उपलब्ध है।

फ्रेंच फिल्म निर्माता मेलीज़ का जन्म 8 दिसंबर, 1861 को हुआ था। उन्हें फिल्म बनाने के दौरान कई अलग-अलग तरह की तकनीक इस्तेमाल करने के लिए जाना जाता है। इनकी दो फिल्मों ‘अ ट्रिप टू द मून’ (1902) और ‘द इंपॉसिबल वॉयज’ (1904) को पहली साइंस फिक्शन फिल्मों के तौर पर जाना जाता है।