1

कोरोना से मुक्ति के लिए गुजरात के एक सरपंच की शानदार पहल

ये है महेसाणा जिले के कडी तालुका के उटवा गांव के सरपंच श्री पटेल महेन्द्र भाई जिन्होने अपने गांव में एक एसी तकनिक बनाई है STD के खाली केबिन को स्ट्रीम रुम बना दिया है । सरपंच श्री का दावा है की वो इस हर्बल भाप प्रक्रिया से कोरोना पोसिटिव पेसेंट का २ दिन में ईलाज कर सकते है ।

महेन्द्र भाई का कहना है की उन्होने इसके लिए एक गैस की बोटल एक बडा गैस का चुल्हा ओर एक बडा तपेला काम में लिया है ओर तपेले में पानी भरकर पानी में अजवाईन, लौंग, कालामरी, बडा ईलाईची, तुलसी ,अदरक, सुंठ आदी हर्बल मसाले ओर बाम डाल के उबाला जाता है फिर उसके भाप को पाईप द्वारा केबिन में ले जाया जाता है उसके बाद केबिन में कोरोना के पैसेंट को ५ मिनिट तक भाप वाली बंद केबिन में रखा जाता है जिससे उसके नाक ओर मुंह के द्वारा भाप पेसेंट के फैफडो ओर श्वास नली में जमे बेक्टेरिया का नाश करता है । इस तरह पेसेंट को दिन में ४ से ५ बार करना है दो दिन मे पुरे शरीर से कोरोना का के बैक्टेरिया का नाश हो जाएगा ओर वो व्यक्ति कोरोना मुक्त हो जाएगा ये तकनिक हर गांव मे होनी चाहिए।
महेन्द्र भाई का कहना है की इस सेवा कार्य के लिए उन्हे गांव के युवाओ का भी हर तरह से पुरा सहयोग मिल रहा है ।

धन्यवाद सरपंच श्री महेन्द्र भाई को ओर उनके गांव के युवाओ का । जो एसे विकट समय में लोगो की सेवा कर रहे है ।

ये वीडियो देखिये
https://www.youtube.com/watch?v=fzKBDZHokXE