Saturday, September 30, 2023
spot_img
Homeदुनिया भर कीडॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव को हाड़ौती गौरव सम्मान

डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव को हाड़ौती गौरव सम्मान

कोटा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सार्वजनिक पुस्तकालय के क्षेत्र मे हाड़ौती को पहचान दिलाने के लिये इफ्ला वॉल ऑफ फेम मे शुमार इनेली साउथ एशिया मेंटर डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव मण्डल पुस्तकालय अध्यक्ष राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय कोटा को न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी की ओर से आयोजित संभागीय कार्यक्रम मे कोरोनाकॉल मे प्रारम्भ की गयी 8 देशों के पाठको के लिये ऑनलाईन ई –बूक्स , ई –मेग्ज़िन एवं ई –पेपर्स सेवा हेतु “हाड़ौती गौरव सम्मान – 2022” से अतिथियों ने माल्यर्पण कर शॉल ओढ़ाकर एवं सम्मानपत्र देकर डॉ. दीपक को सम्मानित किया गया ।

उल्लेखनीय है कि राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा के मण्डल पुस्तकालयाध्यक्ष डा. दीपक कुमार श्रीवास्तव का विश्व के सबसे बडे पुस्तकालय संगठन इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ लाईब्रेरी एशोसियेशन एण्ड इंस्टीट्युशनंस (इफ्ला) की वर्चुअल “ वॉल ऑफ फ़ेम” नाम शामिल किया गया है जिससे राजस्थान के पुस्तकालय विभाग का नाम अंतराष्ट्रीय स्तर पर विख्यात हुआ है । डॉ. श्रीवास्तव की इस शलाँघनीय गौरवमयी उपलब्धी से न केवल राजस्थान का वरण भारत का मान बढ़ा है।

डॉ . श्रीवास्तव के “ नोलेज एट योर डोर स्टेप” व्हाटसएप इनिशियेटीव की वजह से इंफोडेमीक पर जीत मिली जिन्होंने कोविड 19 की महामारी में वैश्विक स्तर पर ऑनलाइन व्हाट्सएप समूह के माध्यम से पुस्तक एवं साहित्य उपलब्ध करा कर सावचेत करने का सराहनीय कार्य किया है।

image_print
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार