1

हरियाणा पर्यटन की वेबसाइट हिंदी में क्यों नहीं है?

श्री मुनीश कपूर
नोडल अधिकारी

एवं
मुख्यमंत्री कार्यालय
हरियाणा शासन

महोदय,

मेरे कुछ मित्र इस बार सूरजकुंड का मेल देखने आने वाले थे पर अब नहीं आ रहे हैं, कारण यह है कि हरियाणा पर्यटन की वेबसाइट हिंदी में नहीं है, सूरजकुंड मेले के सारे विज्ञापन आदि भी सिर्फ अंग्रेजी में हैं, प्रतीक चिह्न (लोगो) और थीम भी सिर्फ अंग्रेजी में है, फेसबुक -ट्विटर पर भी जानकारी केवल अंग्रेजी में है, जिससे हमें लगा कि इस मेले में हरियाणा पर्यटन केवल विदेशी लोगों को ही बुला रहा है तो हम देसी लोग वहां आकर क्या करेंगे? आपको विदेशी पर्यटक चाहिए हैं पर हम जैसे देसी पर्यटकों की शायद ज़रूरत नहीं है?

कृपया बताने का कष्ट करें कि हरियाणा पर्यटन की वेबसाइट हिंदी में क्यों नहीं है और हिंदी में कब बनाएँगे ?

साथ ही फीडबैक फॉर्म में हिंदी में लिखे शब्दों/अक्षरों को स्वीकृत करने की व्यवस्था करें अभी सिर्फ अंग्रेजी अल्फाबेट ही स्वीकृत है सिस्टम हिंदी के अक्षर स्वीकार नहीं कर रहा।

शीघ्र उत्तर की अपेक्षा करता हूँ।

भवदीय,
सीएस. प्रवीण कुमार जैन,
कम्पनी सचिव, वाशी, नवी मुम्बई – ४००७०३.