Friday, April 19, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिविरासत प्रदर्शनी एवं सामाजिक जागरूकता अभियान वर्ग में पश्चिम रेलवे ने जीते...

विरासत प्रदर्शनी एवं सामाजिक जागरूकता अभियान वर्ग में पश्चिम रेलवे ने जीते दो राष्ट्रीय पुरस्कार

मुंबई। व्यावसायिक संचारकर्ताओं के प्रतिष्ठित भारतीय संगठन ‘एसोसिएशन ऑफ बिज़नेस कम्युनिकेटर्स ऑफ इंडिया’(ए.बी.सी.आई.) द्वारा सम्पन्न 55 वें वार्षिक पुरस्कार समारोह में पश्चिम रेलवे की विरासत प्रदर्शनी एवं सामाजिक जागरूकता अभियान हेतु घोषित महत्त्वपूर्ण पुरस्कारों सहित कुल दो प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कारों पर कब्जा करके पश्चिम रेलवे ने एक बार फिर अपनी सृजनात्मक श्रेष्ठता साबित की है।

ये पुरस्कार ए.बी.सी.आई. द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर व्यावसायिक संचार के क्षेत्र में रचनात्मक उत्कृष्टता के लिए हर वर्ष प्रदान किये जाते हैं। पुरस्कार पाने वालों की सूची में टाटा मोटर्स, टाटा केमिकल्स, इंडियन ऑयल, रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि., स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय जीवन बीमा निगम सहित कई बड़ी कॉर्पोरेट संस्थाओं के साथ पश्चिम रेलवे देश का ऐसा एक मात्र सरकारी संगठन है, जिसने लगातार 13वें वर्ष इन प्रतिष्ठित पुरस्कारों की गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री जी. सी. अग्रवाल ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री रविंद्र भाकर और उनकी समूची टीम को हार्दिक बधाई दी है।

पश्चिम रेलवे को मिले दो महत्त्वपूर्ण पुरस्कार पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री रविंद्र भाकर ने वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी श्री गजानन महतपुरकर एवं श्री जितेन्द्र कुमार जयंत, जनसम्पर्क अधिकारी श्री सी. नितिन कुमार डेविड, श्री सुनील सिंह, श्री प्रदीप शर्मा एवं श्री खेमराज मीणा सहित अन्य सदस्यों के साथ प्राप्त किये। इन पुरस्कारों में प्रदर्शनी कोटि एवं सामाजिक जागरूकता अभियान कोटि को मिले पुरस्कार शामिल हैं। एबीसीआई पुरस्कारों की प्रदर्शनी कोटि के अंतर्गत पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क विभाग द्वारा नवम्बर, 2014 में मुंबई में पश्चिमी रेल लाइन पर ट्रेनों के आगमन के 150वें वर्ष के अवसर पर बांद्रा रेलवे स्टेशन (पश्चिम) में आयोजित प्रभावशाली प्रदर्शनी के लिए ट्रॉफी प्रदान की गई। इसी प्रकार सामाजिक दायित्व संचार कोटि के अंतर्गत ट्रेनों एवं रेल परिसरों में स्वच्छता तथा मुंबई की उपनगरीय खंड में पटरी पार करने जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ तैयार की गई प्रभावशाली सिनेमा स्लाइडों, रेडियो जिंगलों एवं विज्ञापनों के ज़रिये पश्चिम रेलवे द्वारा चलाये गये सामाजिक जागरूकता अभियान को भी ट्रॉफी प्रदान की गई।

इस वर्ष इन पुरस्कारों के लिए देशभर के निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों से व्यावसायिक संचार की 32 से अधिक विविध कोटियों में 1200 से अधिक प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं। वर्ष 2015 की प्रविष्टियों के लिए 55वें ए.बी.सी.आई. वार्षिक पुरस्कारों के भव्य समारोह का आयोजन शुक्रवार, 18 मार्च, 2016 को दक्षिण मुंबई के बॉम्बे प्रेसिडेसी रेडियो क्लब में किया गया। प्रारम्भ में एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री योगेश जोशी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
*****
फोटो कैप्शन
55वें ए.बी.सी.आई.वार्षिक पुरस्कार समारोह में पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क विभाग की सृजनात्मक उत्कृष्टता के लिए मिले दो राष्ट्रीय पुरस्कारों के साथ पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री रविंद्र भाकर तथा टीम के अन्य सदस्य।

Ravinder Bhakar,
Chief Public Relations Officer,
Mumbai,
Western Railway
022-22002590
Follow us on : www.facebook.com/WesternRly
www.twitter.com/WesternRly

Attachments area
Preview attachment DSC_0013.JPG
Image
DSC_0013.JPG

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार