Saturday, April 20, 2024
spot_img
Homeव्यंग्यहनी की वैतरणी

हनी की वैतरणी

सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग। और लोग क्या कहेंगे इसकी चिंता किए बगैर कुछ काम कुछ लोग कर लेते है तो बाद में मुँह दिखाने के लायक भी नहीं रहते। क्योंकि जब लोग कहते है तो इज्जत फालुदा ही बनता है।

अब हनी ट्रैप को ही देख लो, लिव इन में हनीमून समझ कर हनी के साथ मजे लेने के चक्कर में ट्रिप करी। मजे ले भी लिए पर जब सौदा मनी पर आया तो हनी को ट्रैप करने में खुद ही ट्रैप हो गये । सत्ता में रहकर सुंदरियों की सहायता से और संपदा में वृद्धि करने और दोनों पर हाथ साफ करके मनुष्य जब विरक्त होकर संत बनने लगा कि सुंदरी ने अपना आखरी दॉव चला और मनुष्य चारों खाने चित हो गया ।

हनी ट्रिप करने वाले ‘समरथ को नहीं दोष गुंसाई’ को अपनाकर अपने रसूख के बल पर वैतरणी पार कर गंगा में डूबकी लगाने का मन बना रहे थे पर भूल गये कि जिसने वो पंक्ति लिखी उसी ने यह भी कहा है ‘जो जस करहि तस फल चाखा’। बहुत सारी इच्छाओं के साथ कर्म किया अब फल आने लगे है । और यह भी सत्य है कि कर्म का फल हमेशा बढता ही रहता है । और शहद की तरह मीठा ही हो यह जरुरी भी नहीं । जिसने बोया उसको तो खाना ही पड़ेगा । नहीं खाओगे तो पुलिस और कोर्ट खिला ही देगी ।

हमारे यहॉ जब भी ट्रैप होती है तो कुछ डायरियां, कुछ मोबाइल नम्बर और कुछ सीडी पकड़ने की खबरें अखबारों की सुर्खियाँ बनती है। इस बार भी बनी। और इस बार की हनी ट्रैप में विडियो क्लिप भी उजागर हुए। और लिखने वालों को फिर एक मुद्दा मिल गया। पुरातन परम्परा का ही स्वरुप विद्वानों ने इस ट्रैप को बताया है। और कहा कि सत्ता की नाव सदा से ही सुंदरियों के सौंदर्य के भरोसे तैरती रही है । और सदा तैरती रहे इसके लिए सदा से सुंदरियों को विषकन्या के रूप में तैयार किया जाता रहेगा। पुरातन काल में राजा अपने राज्य की सुंदर कन्याओं को बाल्यावस्था से ही जहरपान करवाता और यौवनावस्था में विषकन्या के रूप में दूसरे राजाओं पर विजय प्राप्ति के लिए उनका उपयोग करता था। शत्रु राजा को रूप के जाल में फंसा मौत के घाट पर पहुंचा देती थी वो विष कन्याएँ। अब कन्याएँ अपने यौवन का सौदा करके और विडियों क्लिप बना कर राजा और प्रजा दोनों का हिला देती है। और जो इनके संसर्ग में आया उसका फालुदा बना देती है।आदमी जब कोयले की दलाली करके सफेद कपड़े बचाने के चक्कर में हो, तो ही ट्रैप होता है। करे भी क्या ? काले हो कर निकल सकता नहीं, ताउम्र कोयले की खदान में रहने का मन भी नहीं, तो ट्रैप तो होना ही अच्छा। ताकि हम्माम के सारे साथी एक जैसे ही बाहर निकले, न किसी को गिला रहे न शिकवा। आखिर हनी की चिपचिपाहट है तो सब में ही।

सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग। और लोग क्या कहेंगे इसकी चिंता किए बगैर कुछ काम कुछ लोग कर लेते है तो बाद में मुँह दिखाने के लायक भी नहीं रहते। क्योंकि जब लोग कहते है तो इज्जत फालुदा ही बनता है।

अब हनी ट्रैप को ही देख लो, लिव इन में हनीमून समझ कर हनी के साथ मजे लेने के चक्कर में ट्रिप करी। मजे ले भी लिए पर जब सौदा मनी पर आया तो हनी को ट्रैप करने में खुद ही ट्रैप हो गये । सत्ता में रहकर सुंदरियों की सहायता से और संपदा में वृद्धि करने और दोनों पर हाथ साफ करके मनुष्य जब विरक्त होकर संत बनने लगा कि सुंदरी ने अपना आखरी दॉव चला और मनुष्य चारों खाने चित हो गया ।

हनी ट्रिप करने वाले ‘समरथ को नहीं दोष गुंसाई’ को अपनाकर अपने रसूख के बल पर वैतरणी पार कर गंगा में डूबकी लगाने का मन बना रहे थे पर भूल गये कि जिसने वो पंक्ति लिखी उसी ने यह भी कहा है ‘जो जस करहि तस फल चाखा’। बहुत सारी इच्छाओं के साथ कर्म किया अब फल आने लगे है । और यह भी सत्य है कि कर्म का फल हमेशा बढता ही रहता है । और शहद की तरह मीठा ही हो यह जरुरी भी नहीं । जिसने बोया उसको तो खाना ही पड़ेगा । नहीं खाओगे तो पुलिस और कोर्ट खिला ही देगी ।

हमारे यहॉ जब भी ट्रैप होती है तो कुछ डायरियां, कुछ मोबाइल नम्बर और कुछ सीडी पकड़ने की खबरें अखबारों की सुर्खियाँ बनती है। इस बार भी बनी। और इस बार की हनी ट्रैप में विडियो क्लिप भी उजागर हुए। और लिखने वालों को फिर एक मुद्दा मिल गया। पुरातन परम्परा का ही स्वरुप विद्वानों ने इस ट्रैप को बताया है। और कहा कि सत्ता की नाव सदा से ही सुंदरियों के सौंदर्य के भरोसे तैरती रही है । और सदा तैरती रहे इसके लिए सदा से सुंदरियों को विषकन्या के रूप में तैयार किया जाता रहेगा। पुरातन काल में राजा अपने राज्य की सुंदर कन्याओं को बाल्यावस्था से ही जहरपान करवाता और यौवनावस्था में विषकन्या के रूप में दूसरे राजाओं पर विजय प्राप्ति के लिए उनका उपयोग करता था। शत्रु राजा को रूप के जाल में फंसा मौत के घाट पर पहुंचा देती थी वो विष कन्याएँ। अब कन्याएँ अपने यौवन का सौदा करके और विडियों क्लिप बना कर राजा और प्रजा दोनों का हिला देती है। और जो इनके संसर्ग में आया उसका फालुदा बना देती है।आदमी जब कोयले की दलाली करके सफेद कपड़े बचाने के चक्कर में हो, तो ही ट्रैप होता है। करे भी क्या ? काले हो कर निकल सकता नहीं, ताउम्र कोयले की खदान में रहने का मन भी नहीं, तो ट्रैप तो होना ही अच्छा। ताकि हम्माम के सारे साथी एक जैसे ही बाहर निकले, न किसी को गिला रहे न शिकवा। आखिर हनी की चिपचिपाहट है तो सब में ही।

-संदीप सृजन
संपादक-शाश्वत सृजन
ए-99 वी.डी. मार्केट, उज्जैन 456006
मो. 09406649733
ईमेल- [email protected]

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार