Friday, March 29, 2024
spot_img
Homeदुनिया भर कीपाकिस्तान में पाकिस्तान की भाषा में बोले ओम पुरी..तो मैं पाकिस्तान में...

पाकिस्तान में पाकिस्तान की भाषा में बोले ओम पुरी..तो मैं पाकिस्तान में बस जाउँगा

लाहौर। तीन दिन के दौरे पर पाकिस्तान आए अभिनेता ओम पुरी ने पाकिस्तान में कहा कि दादरी में भीड़ द्वारा एक मुस्लिम शख्स की हत्या करने की घटना देश को शर्मिंदा करने वाली थी। वह रफी पीर थिअटर वर्कशॉप द्वारा आयोजित इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने पाकिस्तान पहुंचे हैं। वह अलहामरा आर्ट सेंटर में मीडिया से बात कर रहे थे।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक ओमपुरी ने कहा कि यदि उनके इस बयान पर भारत में कट्टरपंथियों ने परेशान किया तो वह भारत छोड़ पाकिस्तान आ जाएंगे। हालांकि इसका कोई विडियो सामने नहीं आया है लेकिन पाकिस्तानी एंकर इस बात को कह रहे हैं। पाकिस्तान की ऑनलाइन मीडिया में भी इसका दावा किया गया है कि ओम पुरी ने भारत में परेशान किए जाने पर पाकिस्तान आने की बात कही है।

भारत में गोहत्या के मुद्दे पर बोलते हुए ओमपुरी ने कहा, ‘जो भारत में गोहत्या को बैन करना चाहते हैं वे ढोंगी लोग हैं। उन्होंने कहा, ‘हम बीफ का निर्यात करते हैं। इससे डॉलर कमाते हैं।’ पुरी ने साथ में यह भी जोड़ा कि इन मुद्दों को लोगों को उकसाने के लिए हवा नहीं देनी चाहिए। जब उनसे पाकिस्तानी पत्रकारों ने गुलाम अली के कार्यक्रम को रद्द करने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझे दुख हुआ है। ऐसा नहीं होना चाहिए था।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार