Tuesday, March 19, 2024
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेमौसम के हाल के नाम पर स्टेट बैंक किसानों के खातों पर...

मौसम के हाल के नाम पर स्टेट बैंक किसानों के खातों पर डाकेजनी कर रहा है

देश के किसानों को केंद्र सरकार की ओर से पहले से ही टोल फ्री मौसम की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है, वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इसके बदले में किसानों के खाते से 990 रुपये काट रहा है। इसका पता तब चला, जब मध्य प्रदेश के विदिशा निवासी किसान हजारीलाल शर्मा के मोबाइल फोन पर बैंक से सूचना आई कि मौसम न्यूज अलर्ट के बदले में खाते से 990 रुपये काटे गए हैं।

मध्‍य प्रदेश के अखबार ‘नई दुनिया’ ने खबर दी है कि मौसम का हाल बताने के एवज में एसबीआई किसान के खाते से 990 रुपए काट रहा है। जबकि, केंद्र सरकार किसानों को पहले से ही टोल फ्री नंबर पर मौसम की जानकारी मुफ्त में लेने की सुविधा दे रही है।

नईदुनिया ने मध्य प्रदेश में विदिशा के किसान हजारीलाल शर्मा की आपबीती के आधार पर अखबार ने रिपोर्ट छापी है। शर्मा के फोन पर बैंक से सूचना आई कि मौसम न्यूज अलर्ट के बदले में खाते से 990 रुपये काटे गए हैं। किसान ने बैंक प्रबंधन से शिकायत की मगर पैसा नहीं वापस हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक विदिशा में सटेरन स्थित एसबीआई के शाखा प्रबंधक बीएस बघेल ने स्वीकार किया कि बगैर जानकारी दिए किसानों के खाते से पैसा कट रहा है। उनका कहना है कि मुंबई स्थित मुख्य शाखा से यह धनराशि काटी जाती है। हालांकि एसबीआई की कृषि शाखा के मुख्य महाप्रबंधक जितेंद्र शर्मा का कहना है कि किसानों से सहमति पत्र भरवाकर ही राशि काटी गई होगी।

मौसम अलर्ट के नाम पर 990 रुपए की वसूली किसान क्रेडिट कार्ड रखने वाले खाताधारकों से की जा रही है।एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक देशभर में एक करोड़ एक लाख किसान क्रेडिट कार्डधारक हैं। अगर इन सबसे 990 रुपए वसूले गए होंगे तो कुल रकम 999.90 करोड़ रुपए बनती है। हालांकि यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि सारे किसानों से पैसे वसूले जा रहे हैं या फिर केवल उन किसानों से जिन्‍होंने इस सुविधा के लिए सहमति दी हो। वैसे, बिना सहमति के बैंक इस तरह की किसी भी सुविधा के लिए फीस नहीं ले सकती। यह भी संभव हो सकता है कि किसानों ने अनजाने में फॉर्म पर संबंधित कॉलम को टिक कर सहमति दे दी हो।

स्टेट बैंक ने मौसम अलर्ट की सुविधा देने के लिए आरएमएल नामक कंपनी से करार किया है। 16 राज्यों की 500 एसबीआई शाखाओं के ग्राहकों के लिए यह सुविधा उपलब्‍ध है। पर इसे लेकर सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि किसानों को मौसम की मुफ्त जानकारी पहले से मिल रही है। 1800-180-1551 डायल कर मुफ्त में यह सुविधा ली जा सकती है। बता दें कि इससे पहले खाते में न्यूनतम धनराशि न होने पर भी एसबीआई की ओर से चार्ज वसूलने की आलोचना हो चुकी है। बता दें कि एसबीआई ने देश के छह महानगरों में औसतन पांच हजार रुपये, वहीं शहरी तथा अर्ध

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार