1

हाड़ोती की 16 प्रतिभाओं सहित 17 राज्यों, नेपाल और श्री लंका की 56 प्रतिभाओं का सम्मान होगा

कोटा / सामर्थ्य सेवा संस्थान द्वारा आगामी 26 मार्च को प्रातः 10 बजे से होटल इंद्रप्रस्थ में आयोजित पुरस्कार एवं दिव्यांगता सशक्तिकरण कार्यक्रम में देश के 17 राज्यों सहित नेपाल और श्री लंका की 56 प्रतिभाओं को ” सामर्थ्य ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड 2023″ के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा । संस्था के प्रेस प्रवक्ता इतिहासकार ललित शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि समारोह में जम्मू कश्मीर, हिमाचल, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा आदि 17 राज्यों सहित श्रीलंका और नेपाल की 56 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

प्रवक्ता ललित शर्मा ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों और उपलब्धियों के लिए हाड़ोती से 16 प्रतिभाओं का चयन किया गया है। कोटा से पर्यटन के क्षेत्र में टूरिज्म राइटर डॉ. प्रभात कुमार सिंघल एवं समाजसेवा के क्षेत्र में संजीव कुमार वर्मा को सम्मानित किया जाएगा। झालावाड़ से खेल क्षेत्र में कृपाशंकर शर्मा, अलीम बेग एवं दिनेश सक्सेना, समाज सेवा के क्षेत्र में भंवर सिंह राजावत,नासिर अली,जीवन कुमार भावसार एवं मनोज कुमार शर्मा,कला – संस्कृति के क्षेत्र में भूमिका भूषण, शिक्षा के क्षेत्र में अध्यापक, मोहम्द नफीस खान, पत्रकारिता के क्षेत्र में फिरोज खान वारसी, बारां से इतिहास और संस्कृति के क्षेत्र में वरिष्ठ अध्यापक हंसराज नागर को सम्मानित किया जाएगा। बूंदी जिले से प्राचार्य वाणी विशेष विद्यालय, डॉ. गायत्री गोस्वामी, विशेष शिक्षा के लिए शिव कुमार गोस्वामी एवं सामाजिक न्याय के लिए गोविंद कुमार गौतम को सम्मानित किया जाएगा।

द्विव्यांगों की सेवा में रत संस्था के संस्थापक डॉ. रामजी चंदरवाल ने बताया कि संस्था का यह चौथा वार्षिक समारोह है। संस्था के अध्यक्ष डॉ.सुषमा पांडेय ने बताया की समारोह के मुख्य अथिति राजस्थान सरकार के विशेष योग्यजन आयुक्त उमा शंकर शर्मा होंगे। विशेष आमंत्रित अथिति राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष मीनाक्षी चंद्रावत और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अति.जिला एक सैशन न्यायाधीश लोकेश कुमार शर्मा होंगे। भारतीय राष्ट्रगान योजना ( साइंस लैंग्वेज) मुंबई की सलाहकार श्रीमती भाग्यश्री वर्तक, दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के महासचिव हारुन राशिद और दिव्यांग संस्था चालक महासंघ महाराष्ट्र के अध्यक्ष डॉ.भगवान एन तलवारे अति विशिष्ठ अतिथि होंगे।