Saturday, April 20, 2024
spot_img
Homeदुनिया भर कीमोदीजी के डिजिटल भारत के लिए रेल्वे ने पहल की

मोदीजी के डिजिटल भारत के लिए रेल्वे ने पहल की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के मकसद से रेलवे अगले साल के आखिर तक 400 स्टेशनों को वाई-फाई नेटवर्क से लैस करेगा। इसके अलावा रेलवे ने यह भी तय किया है कि इसके बाद बी कैटिगरी के 302 स्टेशनों पर भी वाई-फाई नेटवर्क उपलब्ध कराएगा। रेलवे के सूत्रों के मुताबिक, इस वक्त रेलवे के महज नौ रेलवे स्टेशन ही ऐसे हैं, जहां वाई-फाई की सुविधा है। इन स्टेशनों पर पैसेंजर आधे घंटे तक फ्री वाई-फाई का फायदा उठा सकता है, लेकिन उसके बाद अगर वह वाई-फाई इस्तेमाल करना चाहता है तो उसे इसके लिए अलग से राशि चुकानी होती है।
 
अभी ऐसे स्टेशनों में नई दिल्ली, आगरा, वाराणसी, चेन्नै और सीएसटी मुंबई स्टेशन ही हैं लेकिन रेलवे अब इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ना चाहता है। सूत्रों का कहना है कि इसी वजह से रेलवे ने तय किया है कि ए1 श्रेणी के 75 स्टेशनों पर वह जल्द से जल्द ब्रॉडबैंड वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराना चाहता है। इसके अलावा ए श्रेणी के 332 रेलवे स्टेशन हैं। रेलवे के अफसरों का कहना है कि ए1 और ए श्रेणी के कुल 409 स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा के लिए दिसंबर 2016 का लक्ष्य तय किया गया है। इसके बाद इसे बी श्रेणी के 302 और स्टेशनों तक बढ़ाया जाएगा।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार