आप यहाँ है :

अमेरिका में भारतीय-अमरीकी अटर्नी अरुण सुब्रमणियन न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के न्यायाधीश नियुक्‍त

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय-अमरीकी अटर्नी अरुण सुब्रमणियन को न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले का जिला न्यायाधीश नियुक्‍त किया है। इस बारे में सिफारिश राष्‍ट्रपति कार्यालय ने सीनेट को भेजी है। इसमें अन्‍य न्‍यायाधीशों की नियुक्‍त‍ि भी शामिल है। सीनेट की मंजूरी के बाद वे किसी अमरीकी जिला अदालत में दक्षिण एशियाई मूल के पहले न्‍यायाधीश होंगे।

अरूण सुब्रमणियन फिलहाल न्‍यूयॉर्क की एक कंपनी ससमान गोडफ्रे एलएलपी में साझीदार हैं। नेशनल एशियन पैसिफिक अमरीकन बार एसोसिएशन ने श्री सुब्रमणियन को उनके नामांकन के लिए बधाई दी है।

image_pdfimage_print


सम्बंधित लेख
 

Get in Touch

Back to Top