1

भारतीय मीडिया वालों को भगाना चाहते हैं नेपाली भाई

जिस दिन लाजो लश्कर के साथ भारतीय चैनल काठमांडू पहुँचे थे तभी मैने फेसबुक पर उनकी संवेदनहीन रिपोर्टिंग की कड़ी आलोचना की थी, अब तो नेपाल को भी कहना पड़ा–‪#‎GoHomeIndianMedia‬ , ‪#‎DontComeBackIndianMedia‬

____________
रविवार को पूरे दिन टि्वटर पर #GoHomeIndianMedia ट्रेंड करता रहा। इसमें इस हैशटैग के साथ भारतीय मीडिया पर असंवेदनशील रिपोर्टिंग का आरोप लगाते हुए तीखी टिप्पणियां की जा रही हैं
नेपाल के साथ-साथ अन्य सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि भारतीय मीडिया एकतरफा कवरेज कर रही है। इन लोगों ने आरोप लगाया है कि भारतीय मीडिया की रिपोर्टिंग भारत सरकार के राहत और बचाव के इर्द-गिर्द है। खबर लिखे जाने तक इस हैशटैग से 65000 से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है।

एक यूजर ने ट्वीट किया, 'भारतीय मीडिया और उसके लोग ऐसे व्यवहार कर रहे हैं, मानो वे कोई पारिवारिक धारावाहिक शूट करने आए हों।' वहीं एक दूसरे यूजर ने ट्वीट किया कि एक बड़े अंग्रेजी चैनल का रिपोर्टर एक महिला से पूछता है कि क्या उसका कोई मरा है? और उसके हां कहने के बाद वह यह सवाल दस बार करता है।