1

आंबेडकर के समाधि स्थल चैत्यभूमि पहुंचे बिहार के उद्योग मंत्री एवं उद्योग सचिव

बिहार में निवेश के के लिए मुंबई दौरे पर आये उद्योग मंत्री और श्याम रजक और उद्योग सचिव नर्मदेश्वर लाल ने बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की समाधी सस्थली चैत्यभूमि जाकर पूजा अर्चना की और समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित भी किये। बौद्ध भंतों ने “बुद्धं शरणम् गच्छामि” मन्त्रों से पूजा अर्चना की शुरुआत की। बिहारसरकार के निवेश आयुक्त रविशंकर श्रीवास्तव एवं डायरेक्टर बियाडा रविंद्र प्रसाद के साथ बिहार फाउंडेशन मुंबई के संयुक्त सचिव कैप्टन नलिन पांडेय, संयुक्त प्रवक्ता मनोज सिंह राजपूत, बाबा साहब आंबेडकर टेम्पल समिति के अगने , सचिव एस.एस. माने के अलावा कई अन्य लोग उपस्थित थे। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा साहब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर चैत्य भूमि पर ६ से साथ ७ लाख बौद्ध लोग दर्शन करने के लिए। एक भव्य मेले का आयोजन भी किया गया था।

चैत्यभूमि मुंबई के दादर स्थित भारतीय संविधान के निर्माता भारतरत्न डॉ भीमराव आंबेडकर जी की समाधि स्थली और बौद्ध धर्म के लोगो का आस्था का केंद्र हैं। दादर के समुद्र तट पर चैत्य भूमि स्थित है। दिल्ली में अपने निवास में ६ दिसंबर १९५६ को आंबेडकर का महापरिनिर्वाण हुआ और उनका पार्थिव मुंबई में लाया गया, चैत्यभूमि में ७ दिसंबर १९५६ को भदन्त आनन्द कौशल्यायन ने आंबेडकर का बौद्ध परम्परा के अनुसार दाह संस्कार किया था। आंबेडकर का दाह संस्कार के पहले उन्हें साक्षी रख उनके १०,००,००० अनुयायिओं ने बौद्ध धम्म की दीक्षा ली और यह दीक्षा उन्हें भदन्त आनन्द कौशल्यायन ने दी थी। .

संपर्क
Manoj Singh Rajput
Joint Spokesperson
Biharfoundation Mumbai Chapter
contact : +91 9867311511
www.biharfoundationmumbai.in