1

‘एकीकृत परिवहन समाधान निकाय’ से ही स्मार्ट शहरों की परिवहन समस्या हल होगी

  मुंबई। रेल मंत्री  श्री  सुरेश प्रभु ने कहा कि स्मार्ट शहरों में सार्वजनिक परिवहन से जुड़े मुद्दों के हल की खातिर केंद्र, राज्य सरकार और स्थानीय निकायों को ‘एकीकृत परिवहन समाधान निकाय’ की स्थापना के लिए हाथ मिलाना चाहिए।

 श्री प्रभु ने कहा कि सरकार ने 100 स्मार्ट शहर बनाने की योजना बनायी है। इन शहरों में स्मार्ट परिवहन सुविधाओं की जरूरत होगी। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारों तथा स्थानीय निकायों को एकीकृत परिवहन समाधान निकाय की स्थापना के लिए हाथ मिलाना चाहिए। प्रभु यहां स्मार्ट शहरों पर आयोजित एक सेमिनार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि परिवहन एक प्रमुख मुद्दा है और किसी स्मार्ट शहर की योजना तैयार करते समय इस पर गौर करने की आवश्यकता होती है।
 
उन्होंने कहा कि स्मार्ट शहरों के निर्माण में रेलवे, हवाई अड्डे, स्थानीय सार्वजनिक परिवहन सभी की अहम भूमिका होगी क्योंकि हमें पूरी प्रणाली को एकीकृत करने की आवश्यकता होगी।

प्रभु ने कहा कि रेलवे और नागर विमानन केंद्र सरकार के दायरे में आते हैं और केंद्र, राज्य तथा स्थानीय निकायों सभी को मिलकर काम करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यावरण को कार्बन उत्सर्जन से बचाने के लिए हमें सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देना होगा।