1

महिला पत्रकारों से पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

पत्रकारिता (प्रिंट, डिजटल, ब्रॉडकास्ट और करंट अफेयर्स डॉक्यूमेंट्री) के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट योगदान पर महिला पत्रकारों को दिए जाने वाले ‘चमेली देवी जैन अवॉर्ड’ के लिए ‘द मीडिया फाउंडेशन’’ (The Media Foundation) की ओर से नॉमिनेशंस (nominations) मांगे गए हैं।

‘द मीडिया फाउंडेशन’ की ओर से हर साल दिया जाने वाला यह देश का काफी प्रतिष्ठित अवॉर्ड है। सबसे पहले यह अवॉर्ड 1982 में दिया गया था।

अवॉर्ड के चयन के कुछ मानदंड तय किए गए हैं। इसके लिए विशिष्टता, विश्लेषणात्मक कौशल, सामाजिक सरोकार, अंतदृष्टि, स्टाइल, नवाचार, साहस और करुणा के आधार पर पुरस्कार का चयन होगा। इसमें छोटे शहरों/ग्रामीण, भारतीय भाषाई पत्रकारों को वरीयता दी जाएगी।’ इसके अलावा इस अवॉर्ड के लिए प्रविष्टियां (Entries) अंग्रेजी, हिन्‍दी अथवा किसी भी अन्‍य भारतीय भाषाओं में दी जा सकती हैं।

प्रविष्टियों का मूल्यांकन जजों के स्वतंत्र पैनल द्वारा किया जाएगा, जिनका फैसला अंतिम रूप से मान्य होगा। प्रिंट, डिजिटल, ब्रॉडकास्ट के पत्रकार सहित वृत्तचित्र फिल्म मीडिया, फोटोग्राफर, कार्टूनिस्ट और समाचार पत्र डिजाइनर इस अवॉर्ड के लिए अपनी प्रविष्टि भेज सकते हैं।

प्रायोजकों (sponsors) के नाम और पते, ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ साफ-साफ लिखे होने चाहिए। खुद से इंट्री करने वाले प्रतियोगियों के आवेदन भी स्वीकार किए जाएंगे। इसके अलावा प्रादेशिक भाषाओं (regional languages) में अपनी प्रविष्टि भेजने वाले मीडियाकर्मियों से अपने कार्यों को अंग्रेजी भाषा में अनुवादित करके भेजने को भी कहा गया है।

नॉमिनेशंस के लिए कार्यो के सैंपल (1 जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2017 तक) के साथ ही अपना नामांकन पूरे बायो-डाटा के साथ, जिसमें डाक का पूरा पता, टेलिफोन, फैक्स नंबर और ई-मेल होनी चाहिए, जिससे उनसे संपर्क किया जा सके, होना चाहिए। प्रतिभागी अपने कार्यो के सैंपल क्लिपिंग/टेप्स/सीडी के द्वारा भेज सकते हैं। सभी नॉमिनेशंस 20 जनवरी 2017 तक द मीडिया फाउंडेशन, फ्लैट नंबर 2B, 1/23, शांति निकेतन, नई दिल्‍ली 110021 के पते पर भेजे जा सकते हैं अथवा [email protected] पर ई-मेल किए जा सकते हैं।