1

अम्बिका प्रसाद दिव्य पुरस्कारो हेतु पुस्तकें आमंत्रित

भोपाल। साहित्य सदन भोपाल द्वारा विगत बीस वर्षो से दिये जाने वाले इक्कीसवे अम्बिका प्रसाद दिव्य स्मृति प्रतिष्ठा पुरस्कारो हेतु रचनाकारों से पुस्तकें आमंत्रित की जाती हैंं । दिव्य पुरस्कारों हेतु लेखको एवं कवियों से – कहानी, उपन्यास , कविता, गजल, नवगीत साहित्य व्यंग्य, समालोचना एवं बाल साहित्य विषयो पर मौलिक कृतियां आमंत्रित की जाती हैंं ।

प्रत्येक विधा में इक्कीस सौ रुपये राशि के अम्बिका प्रसाद दिव्य स्मृति पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे । गुणवत्ता के क्रम में द्वितीय स्थान पर आने वाली पुस्तकों को दिव्य प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे । प्रत्येक प्रविष्टि के साथ रुपये 200/- ( दो सौ ) प्रवेश शुल्क भेजना होगा । हिन्दी में प्रकाशित पुस्तकों की मुद्रण अवधि 1जनवरी 2016 से 31 दिसम्बर 2018 के मध्य होना चाहिए । अन्य जानकारी हेतु मोबाइल नंबर
0 9977782777 तथा [email protected] पर सम्पर्क कियाजा सकता है ।

पता है – श्रीमती राजो किंजल्क, साहित्य सदन, 145 – ए , सांईनाथ नगर, सी सेक्टर, कोलार रोड, भोपाल – 462042 ( म.प्र ) पुस्तकें भेजने की अंतिम तिथि है – 30 दिसम्बर 2018 .
जगदीश किंजल्क,
साहित्य सदन,
145 – ए , सांईनाथ नगर
सी सेक्टर , कोलार रोड,
भोपाल – 462042
ईमेल – [email protected]