1

आईआरसीटीसी करायेगी नेपाल की यात्रा

मुंबई। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा ‘नेपाल दर्शन यात्रा’ एसी स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन को लॉन्च करने की घोषणा की गई है, जो 28 फरवरी, 2020 को साबरमती से प्रस्थान करेगी।

यह बहुत ही किफायती यात्रा पैकेज है, जिसमें सभी प्रकार के शुल्क एवं किराया शामिल हैं। इस यात्रा के अंतर्गत लुम्बिनी (मायादेवी मंदिर), काठमांडु (पशुपतिनाथ, स्वयंभूनाथ, बौद्धनाथ स्तूप, बुद्धनीलकंठ), पोखरा (देवी जलप्रपात, गुप्तेश्वर गुफा, सेती नदी जॉर्ज, बिंध्यवासिनी मंदिर एवं बरही देवी मंदिर) जैसे महत्त्वपूर्ण तीर्थ स्थल शामिल हैं। इस यात्रा की अवधि 9 रात/10 दिन है, जो 28 फरवरी, 2020 को 08.30 बजे प्रारम्भ होगी तथा 8 मार्च, 2020 को समाप्त होगी। 10 दिनों के लिए सभी सम्मिलित (रहने की व्यवस्था, परिवहन एवं भोजन) पैकेज बहुत ही मामूली दर पर उपलब्ध है, जो प्रथम वातानुकूलित के लिए प्रति व्यक्ति 42,620 रु., द्वितीय वातानुकूलित के लिए प्रति व्यक्ति 37,400 रु., तृतीय वातानुकूलित के लिए प्रति व्यक्ति 34,760 रु. (सभी दरें ट्विन शेयरिडग हेतु) हैं।

यात्रियों के लिए साबरमती, आणंद, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, सिहोर, भोपाल (संत हिरदाराम नगर), विदिशा एवं बीना स्टेशनों पर ट्रेन में चढ़ने की व्यवस्था की गई है। इस व्यापक यात्रा पैकेज के अंतर्गत प्रथम/द्वितीय एवं तृतीय वातानुकूलित कन्फर्म टिकट पर वातानुकूलित श्रेणी द्वारा ट्रेन यात्रा, डीलक्स कमरे में रात्रि में ठहरना, ऑन बोर्ड एवं ऑफ बोर्ड खानपान (सुबह की चाय/कॉफी, नाश्ता, लंच एवं प्रतिदिन एक पैकेज्ड पीने के पानी की बोतल), दर्शनीय स्थलों एवं स्थानीय जगहों पर जाने के लिए टूरिस्ट बस, ट्रेनों पर सुरक्षा एवं टूर एस्कॉर्ट शामिल हैं।

इस यात्रा को अहमदाबाद, वडोदरा, इंदौर, भोपाल एवं जबलपुर के आईआरसीटीसी कार्यालयों और आईआरसीटीसी टूरिज्म वेबसाइट www.irctctourism.com

इसके अतिरिक्‍त इस पैकेज को आईआरसीटीसी टूरिज्‍म ऐप के ज़रिये भी बुक किया जा सकता है, जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस सम्बंध में और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गये नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता हैः-

अहमदाबाद -079 & 26582675, 8287931719, 8287931634, 8287931656

वडोदरा- 9321901857, 8287931719, 8287931656

इंदौर-0731-2522200, 8287931729, 8287931656, 9321901865, 9321901866, 8287931719

भोपाल- 0755-4285226-2577011, 8287931656, 9321901862, 9986874673, 8287931719

जबलपुर- 0761-4010702, 9321901832, 8287931656, 8287931719

बुकिंग एवं रजिस्ट्रेशन के लिए ईमेल: [email protected]
इस पैकेज को आईआरसीटीसी टूरिज्म और प्राधिकृत आईआरसीटीसी ई-टिकट एजेंटों के माध्यम से भी बुक किया जा सकता है।