Friday, March 29, 2024
spot_img
Homeप्रेस विज्ञप्तिझारखंड के मुख्य मंत्री बैंगलुरू के युवा उद्यमियों से मिले

झारखंड के मुख्य मंत्री बैंगलुरू के युवा उद्यमियों से मिले

बंगलुरु : मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि स्टार्ट अप झारखण्ड के लिए पूरी तरह से तत्पर झारखण्ड सरकार पहले वर्ष 50 करोड़ के कोष के साथ और विभिन्न चरणों में अगले पांच वर्षों के दौरान ढाई सौ करोड़ रुपये का एक कोष तैयार करेगी| उन्होंने आगे कहा कि इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए हम इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित कर रहे हैं और 10 करोड़ रुपये के कार्पस फण्ड के साथ इसकी शुरुआत करने जा रहे हैं| आइआइएम अहमदाबाद के सहयोग से झारखण्ड सरकार इनोवेशन लैब स्थापित करने की प्रक्रिया में भी जुटी हुई है और सूचना प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, पर्यटन, कृषि, बायोटेक, शिक्षा और वैकल्पिक ऊर्जा क्षेत्र में स्टार्ट अप उद्यम को बढ़ावा देने हेतु प्रयासरत है|उपरोक्त उदगार झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने सोमवार को बंगलुरु के रेस कोर्स रोड स्थित होटल ताज वेस्ट एंड में स्टार्ट अप इंडिया सत्र के तहत “फोकस ऑन झारखण्ड” में उपस्थित उद्यमियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए|

श्री दास ने कहा कि आविष्कार कुछ और नहीं बल्कि समाज की बेहतरी के लिए एक सकारात्मक सोच है और उसी सकारात्मक ऊर्जा के साथ केंद्र सरकार ने स्टार्ट अप इंडिया अभियान शुरू किया| विकास के पहिए को गतिमान करनेवाले इस अभिनव अभियान में खनिज संपदा से सुसंपन्न झारखण्ड प्रदेश भी अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रयत्नशील है| उन्होंने कहा कि स्टार्ट अप झारखण्ड के अभियान को सकारात्मक गति देने के लिए आज स्टार्ट अप राजधानी बंगलुरु में आप युवा उद्यमियों के बीच उपस्थित होकर अपार हर्ष हो रहा है|

सूचना तकनीक और नवोन्मेष के क्षेत्र में बंगलुरु को हासिल उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि बंगलुरु ने इनोवेशन को विकास का अस्त्र बनाकर उल्लेखनीय मुकाम हासिल किया है| इसमें कोई शक नहीं कि तकनीकी आविष्कारों और नव उद्यम को बढ़ावा देने में बंगलुरु अग्रणी रहा है और एक सकारात्मक माहौल यहाँ रचा बसा है| उसी तर्ज पर झारखण्ड में भी हम स्टार्ट अप के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने में जुटे हैं| शासन का दायित्व है कि ऐसे अवसरों से परिपूर्ण माहौल का सृजन करे जिसमे युवा सोच अपने सपनों को साकार कर सके| लीक से हटकर अनुकूल परिवेश में इनोवेटिव क़दमों से विकास की डगर सहज हो जाती है इस तथ्य को हम नकार नहीं सकते| स्टार्ट अप के तहत शुरू होनेवाले नव उद्यम आम आदमी को तकनीक से लाभान्वित कराने का जरिया बन सकते हैं और नयी सोच और सकारात्मक पहल के जरिये बदलाव की बयार लाई जा सकती है|

उन्होंने कहा कि मेरे लिए आपसे संवाद भी एक अवसर ही है| इस अवसर को सकारात्मक ऊर्जा से लबरेज कर हम झारखण्ड में आपको स्टार्ट अप उद्यम के लिए आमंत्रित करते हैं| आपके अनमोल सुझाव हमारे स्टार्ट अप झारखण्ड अभियान की अपेक्षित परिस्थितियों के अनुकूलन में सहयोगी साबित होंगी| दूसरों की तकनीक पर निर्भरता से उबरकर अपनी युवा सोच के बूते विकास मार्ग पर अग्रसर होने के लिए झारखण्ड पूरी तरह तैयार है|

श्री दास ने कहा कि हम जानते हैं कि सिर्फ अनुदानित व्यवस्था के जरिये हमारा यह अभियान सफल नहीं होगा| हम इस हेतु अनुभवी साझीदारी और आर्थिक सहयोगियों का साथ भी चाहते हैं| हमें यह भी पता है कि समन्वय अनुकूलन के तहत प्रारम्भिक अवस्था में कंपनियों को उद्यम वित्त पोषण की आवश्यकता होती है| इसी के मद्देनजर हम निजी तौर पर प्रबंधित राज्य संपोषित वेंचर कैपिटल फण्ड की स्थापना कर रहे हैं जिसके माध्यम से स्टार्ट अप उद्यमों के धन की आवश्यकताओं,उनकी अभिवृद्धि, रोजगार के अवसर पैदा करने और राज्य की अर्थव्यवस्था के विकास में योगदान के लक्ष्य को पूरा किया जा सकेगा| हम अपने प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों जैसे बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, बी आई टी मेसरा, एन आई टी जमशेदपुर, एक्स एल आर आई और आई आई एम रांची में भी इन्क्यूबेशन केंद्र की स्थापना के विकल्पों की तलाश में जुटे हैं ताकि उद्यमिता और रचनात्मकता को शैक्षणिक संस्थानों में ही पनपने का अवसर प्राप्त हो सके|

इन्हीं प्रयासों के तहत पी पी पी मोड पर 1000 करोड़ के कोष का सृजन भी हमारा लक्ष्य है ताकि सेबी से मान्यता प्राप्त वेंचर कैपिटल और अन्य निवेशों के जरिये स्टार्ट अप उद्यमियों को अनुकूल सहयोग उपलब्ध कराया जा सके| अटल इनोवेशन मिशन की तर्ज पर झारखण्ड सरकार स्टेट इनोवेशन काउंसिल के गठन पर भी विचार कर रही है जिसके माध्यम से नव उद्यम के विभिन्न आयाम सृजित होंगे|

झारखण्ड सरकार विभिन्न अनुसंधान व विकास संस्थानों के सहयोग से स्टार्ट अप नीति को भी अंतिम रूप देने में जुटी है| मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारे लिए एक अवसर है कि आपके सुझाव संकलित कर अपनी नीति को और प्रभावोत्पादक बना सकें| मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि झारखण्ड सरकार बढ़ चढ़ कर आपके नव उद्यम स्टार्ट अप प्रस्तावों को अमली जामा पहनाएगी|

मीडिया संपर्क
मनु शर्मा
9990163529

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार