1

“पत्रकारिता कोश” के 15वें अंक का विमोचन 4 मई को

मुंबई : आफताब आलम द्वारा संपादित भारत की प्रथम मीडिया डायरेक्टरी "पत्रकारिता कोश" के 15वें अंक का विमोचन आशीर्वाद संस्था द्वारा अजंता पार्टी हॉल, गोरेगांव (पश्चिम) में सोमवार, दिनांक 4 मई, 2015 को सायं 6 बजे होगा। संस्था के चेअरमैन बृजमोहन अग्रवाल के अनुसार लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज, इस अखिल भारतीय कोश के विमोचन समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में कुंदन व्यास (संपादक, जन्मभूमि), विश्वनाथ सचदेव (संपादक, नवनीत), अश्विनी कुमार मिश्र (संपादक, निर्भय पथिक), बृजमोहन पांडेय (शहर संपादक, नवभारत), श्रीनारायण तिवारी (संपादक, दबंग दुनिया), संदीप शुक्ला(संपादक-महाराष्ट्र, न्यूज एक्सप्रेस चैनल) तथा अभिजीत राणे (समूह संपादक, मुंबई मित्र/वृत्त मित्र) उपस्थित रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता दोपहर का सामना के कार्यकारी संपादक प्रेम शुक्ल करेंगे।
 
समारोह में सम्माननीय अतिथि के रूप में  मोहिनी भड़कमकर (संयुक्त निदेशक, मध्य प्रदेश सूचना केंद्र), अरुण श्रीवास्तव (उप महाप्रबंधक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया), शरद सावंत (चेअरमैन, ग्लोबल इंस्टीटय़ाझट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज), सैयद सलमान (मुख्य कार्यकारी संपादक, लेमन न्यूज चैनल), डॉ. हनीफ अंसारी (संपादक, कौमी पैगाम), शकील रशीद (फीचर संपादक, उर्दू टाइम्स),  देवेंद्र (बाला) आंबेरकर (विरोधी पक्ष नेता, मुंबई महानगरपालिका), ए.के. सिंह (जनसंपर्क अधिकारी, मध्य रेलवे), सुरेशचंद्र जैन (साहित्यकार व पूर्व राजभाषा अधिकारी, नीटी), चंद्रशेखर शुक्ला (अध्यक्ष, लोकाधिकार सेवा समिति), आदि सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर पत्रकारिता कोश की सूचनाओं को एकत्र करने में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए हिमांशु विश्वकर्मा तथा सलाम शेख को श्रेष्ठ सूचना ब्यूरो का सम्मान प्रदान किया जाएगा।
 
कार्यक्रम की प्रस्तावना और स्वागत भाषण आशीर्वाद के निदेशक डॉ. उमाकांत बाजपेयी देंगे जबकि  संचालन संस्था के सचिव डॉ. अनंत श्रीमाली करेंगे। आभार ज्ञापन कोश के सहायक संपादक राजेश विक्रांत करेंगे। कोश के सहायक संपादक अखिलेश मिश्र के अनुसार पत्रकारिता कोश का यह अंक मैगजीन आकार में प्रकाशित किया गया है जो 608 पृष्ठों पर आधारित है। इसमें देशभर के लेखक, पत्रकारों, संपादकों और मीडिया व साहित्य से जुड़ी विविध सूचनाओं को सम्मिलित किया गया है। यह कोश मीडिया व साहित्य से जुड़े लोगों के साथ-साथ सरकारी व निजी संस्थानों, उपक्रमों, संगठनों के लिए बेहद उपयोगी है।
 

— 
With Regards,

AFTAB ALAM
Editor – Patrakarita Kosh 
(India's Ist Media Directory)
Limca Book Record Holder

Mumbai, Maharashtra
Mob. 09224169416

Email: [email protected]