Friday, March 29, 2024
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेकबाड़ के जुगाड़ से बनया घुसपैठ रोकने का उपकरण

कबाड़ के जुगाड़ से बनया घुसपैठ रोकने का उपकरण

एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले 19 साल के बिट्टू कुमार ने कंस्ट्रक्शन साइट से कबाड़ इकट्ठा कर एक प्रोटोटाइप लेजर बैरिकेडिंग डिवाइस बनाई है। बिट्टू का दावा है कि इस डिवाइस से देश की सीमाओं पर होने वाली घुसपैठ का पता लगाया जा सकता है। वैसे भारत-पाक सीमा पर पहले से लेजर वाले बाड़े लगाए गए हैं, लेकिन बिट्टू का कहना है कि उनकी बनाई हुई डिवाइस काफी सस्ती है। ढाई हजार की लागत वाली इस डिवाइस को 'जुगाड़' से बनाया गया है। 

लेजर बैरिकेड दो हिस्सों से बनता है जो एक-दूसरे से दूर रहते हैं। एक हिस्से में सेंसर, माइक्रोकंट्रोलर, अडॉप्टर और स्पीकर लगा होता है और दूसरे हिस्से से लेजर बीम निकलती हैं। लेजर किरणें एक छोर से मेन डिवाइस के सेंसर्स तक जाती हैं। यदि किरणों के बीच कोई व्यवधान होता है तो अलार्म बज जाता है। मकैनिकल इंजीनियरिंग के तीसरे साल के छात्र बिट्टू ने कहा कि उनकी लेजर डिवाइस की रेंज 100 मीटर है, लेकिन थोड़ा और पैसा लगाकर वह इसकी सीमा एक किमी तक बढ़ा सकते हैं। 

बिहार के सुपौल में रहे बिट्टू का जिला भारत-नेपाल बॉर्डर के काफी नजदीक है। उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने जाली करंसी के रैकेट का भांडाफोड़ किया था, तब वह पांचवी कक्षा में थे और तब से ही वह ऐसी डिवाइस बनाना चाहते थे। हालांकि तब उन्हें तकनीक की जानकारी नहीं थी। इससे वह पुलिस और बॉर्डर सिक्यॉरिटी की मदद करना चाहते हैं। बिट्टू मानते हैं कि प्रोटोटाइप की भी सीमाएं होती हैं और वह अपग्रेड्स पर काम कर रहे हैं। 

अगले डिवेलपमेंट के तौर पर वह ऐसा सेंसर लगाना चाहते हैं जो घुसपैठ के प्रयास के स्थान का अनुमान लगा सके। अभी यह डिवाइस फर्जी घुसपैठ का पता नहीं लगा सकती। अभी यह डिवाइस यह पता नहीं लगा सकती कि घुसपैठ इंसान द्वारा हो रही है अथवा जानवर द्वारा। अगर कोई चिड़िया भी लेजर किरणों के बीच आती है तो सायरन बज जाता है। बिट्टू का मानना है कि अगर वह इस डिवाइस को मनमुताबिक स्तर तक डिवेलप कर पाए तो यह आर्मी के काफी काम आ सकती है। बिट्टू के इस प्रॉजेक्ट की उनके टीचर्स ने भी काफी सराहना की। 

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार