Saturday, April 20, 2024
spot_img
Homeदुनिया भर कीकोटा में एयरपोर्ट की जगी आस, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बिरला को किया...

कोटा में एयरपोर्ट की जगी आस, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बिरला को किया आश्वस्त

कोटा। कोटा में बहुप्रतीक्षित एयरपोर्ट बनने की आशा को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आश्वासन से फिर से पंख लगे हैं। पिछले कई वर्षो से यह एक मुद्दा बना हुआ है। मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके घर मुलाकात के दौरान सिंधिया ने कहा कि कोटा में बेहतरीन व आधुनिक सुविधायुक्त ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण करवाया जाएगा।
सिंधिया ने बिरला को आश्वस्त किया कि कोटा में एयरपोर्ट का निर्माण उनकी प्राथमिकता रहेगी। वे जल्द ही मंत्रालय के अधिकारियों से कोटा के विषय में विशेष बैठक करेंगे। राजस्थान सरकार से भी कहा जाएगा कि वह बिना शर्त नए एयरपोर्ट के लिए चिन्हित भूमि को एयरपोर्ट अथाॅरिटी ऑफ इंडिया को हस्तांतरित करे।

लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने सिंधिया को नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उड़ान योजना से देश के अनेक छोटे शहर अब हवाई सेवा से जुड़ चुके हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि सिंधिया के नेतृत्व में हवाई सेवा की सुविधा का तेजी से विस्तार होगा।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने एयरपोर्ट के लिए कोटा में भूमि चिन्हित कर रखी है। विमानन प्राधिकरण के अधिकारी इसका मोका मुआयना भी कर चुके है। कई बार बैठकें भी विभिन्न स्तरों पर हुई पर बात आगे नहीं बढ़ सकी। बिरला निरन्तर प्रयास कर रहे हैं, अब शायद बात आगे बढे और कोटा को एयरपोर्ट मिल सके।
————–

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार