Tuesday, March 19, 2024
spot_img
Homeदुनिया भर कीकीट-कीस ने मनाया 8वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

कीट-कीस ने मनाया 8वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

भुवनेश्वर। 21जून को कीट इन्डोर स्टेडियम में सुबह में कीट-कीस ने अनेक योगाभ्यासों,आसनों और मौन-आसनों के साथ मनाया 8वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस।कीट-कीस के हजारों छात्र-छात्राएं,शिक्षक और सभी स्टाफ ने हिस्सा लिया।अपने संबोधन में कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद ने कीट-कीस की स्थापना स्वस्थ शरीर में स्वस्थ्य मन की अवधारणा को साकार करके हुआ है जहां पर उत्कृष्ट पठन-पाठन के साथ योग,खेलकूद,नियमित व्यायाम आदि की उत्कृष्ट व्यवस्था है। इसीलिए कीट-कीस विश्व आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।

उन्होंने अपने संदेश में सभी के योग को अनिवार्य रुप से अपनाने की अपील की। अवसर पर कीट डीम्ड विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर एस. सामंत,कीस डीम्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दीपक कुमार बेहरा, कीट के कुलसचिव प्रोफेसर ज्ञान रंजन महंती,कीस के कुलसचिव डा पी के राउतराय दोनों विश्वविद्यालयों के डीन,निदेशक तथा स्टाफ आदि उपस्थित थे।कीट की प्रोफेसर विश्वबंदिता कर और उनकी टीम ने योगाभ्यास के सफल आयोजन में पूर्ण सहयोग दिया।

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार