1

खत्री बन्धु सभा करेगी पत्रिका का प्रकाशन, रचनाएं व विज्ञापन आमंत्रित

खत्री बन्धु सभा आगरा (पंजीकृत) ने अपनी प्रथम खत्री स्मारिका निकालने का निर्णय लिया है, जिसके अन्तर्गत संपूर्ण भारत से खत्री समाज के प्रबुद्ध लेखक-लेखिकाओं द्वारा बेहतर पठनीय सामग्री मिलेगी। इसके साथ ही समाज के प्रबुद्ध लोगों के विचार भी इसमें शामिल किए जाएंगे।

उक्त जानकारी देते हुए खत्री बन्धु सभा आगरा (पंजीकृत) के महामंत्री दीपक सरीने ने बताया, ‘इस स्मारिका में आगरा में हाल ही हुए परिचय सम्मेलन के दौरान आईं हुई प्रविष्टियां भी शामिल की जा रही हैं। साथ ही हम समाज के उस वर्ग को भी आप तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, जो आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ा है. लेकिन जानकारी न होने के कारण हम अपने समाज से जुड़े लोगों से संपर्क न कर अन्य जगह चले जाते हैं।‘

यदि खत्री समाज के सदस्य अपनी बात/लेख/गीत/ग़ज़ल/कहानी/कविता/संस्मरण या अन्य कोई विधा खत्री स्मारिका में प्रकाशित कराना चाहते हैं तो कृपया निम्न से संपर्क करें। रचनाएं ईमेल मेल आईडी [email protected] पर भी भेजी जा सकती हैं।

श्रीमती शीला बहल – 9412359878,

डॉक्टर शोनू मेहरोत्रा – 9319124445

डॉक्टर आरती मेहरोत्रा- 9897970298

श्रीमती भावना दीपक मेहरा- 8449196991

सुश्री आरती सरीन – 8650255056

संपूर्ण भारत से खत्री स्मारिका में विज्ञापन के लिए अमित मेहरोत्रा- 9897897191 से संपर्क किया जा सकता है।

साभार- http://www.samachar4media.com से