1

बिहार फाउंडेशन द्वारा कृष्ण प्रकाश पंकज त्रिपाठी का सम्मान

बिहार सरकार की संस्था बिहार फाउंडेशन की मुंबई साखा ने बिहार की दो विभूतियों कृष्ण प्रकाश आई पी एस (अल्ट्रा मैन – आयरन मैन ) एवं पंकज त्रिपाठी अभिनेता ( राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ) का सम्मान किया। कार्यक्रम का आयोजन मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के गरवारे क्लब में किया गया। बिहार फाउंडेशन मुंबई चैप्टर के चेयरमैन रविशंकर श्रीवास्तव ( निवेश आयुक्त बिहार सरकार ) एवं वाईस चेयरमैन अभय कुमार ( डायरेक्टर फाइनेंस , डिपार्टमेंट ऑफ़ एटॉमिक एनर्जी ) की अध्यक्षता में कार्क्रम की शुरुआत हुई।

पिछले साल फ्रांस में आयरन मैन बने इस जांबाज पुलिस अधिकारी को पिछले पखवाड़े ऑस्ट्रेलिया में एक और ख्याति – ‘अल्ट्रामैन’ मिला। आयरन मैन स्पर्धा एक दिन की स्पर्धा होती है। 16 घंटे के अंतराल में आपको 3.86 किलोमीटर तैराकी करनी होती है। 180. 20 किलोमीटर साइकलिंग करनी होती है और 42.20 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी पड़ती है। अल्ट्रामैन तीन दिन का इवेंट है। यह बहुत ही कठिन स्पोर्ट्स इवेंट माना जाता है। पहले दिन आपको कुल 12 घंटे में 10 किलोमीटर की तैराकी के साथ 146 किलोमीटर से कुछ अधिक साइकलिंग भी करनी होती है। वही पंकज त्रिपाठी को हाल ही में फिल्म न्यूटन के लिए राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड मिला था। बिहार फाउंडेशन मुंबई चैप्टर के संयुक्त प्रवक्ता मनोज सिंह राजपूत ने बताया कि प्रत्येक वर्ष बिहार का नाम रौशन करने वाले प्रवासी बिहारियों का हम सम्मान करते हैं। इसके पहले हम सम्प्रदा सिंह (अल्केम लैबोरेट्रीज के सीएमडी) , जयंत सिन्हा ( पूर्व वित् राज्य मंत्री ,भारत सरकार ) ,अड्मिरल शेखर सिन्हा ( वेस्टर्न जोन नेवल कमांड ) , यु के सिन्हा ( चेयरमैन सेबी ) , एस के शर्मा ( चेयरमैन , एल आई सी ऑफ़ इंडिया ) का सम्मान कर चुके हैं।

कार्क्रम में अतिथि के रूप में श्री एस एस हुसैन ( रिटायर्ड आई ए एस ) , नसीम अरसी ( आयुक्त कस्टम ), कैसर खालिद ( आई जी , महाराष्ट्र पुलिस ), दुर्गादत्त ( अतिरिक्त आयुक्त , इन्कमटैक्स ) ,प्रणव कुमार (अतिरिक्त सुरक्षा आयुक्त सेंट्रल रेलवे ) ,संजय कुमार जैन ( डी आर एम् मुंबई डिवीज़न ) डी के सिंह ( प्रिंसिपल चीफ ऑपरेशन मैनेजर सेंट्रल रेलवे ) , एस के पंकज (एस डी जी एम , सेंट्रल रेलवे ) शैलेन्द्र कुमार ( चीफ कमर्शियल मैनेजर सेंट्रल रेलवे ) एस के मोहनका ( सी आई एस एफ कमांडेंट मुंबई एयरपोर्ट ) , प्रोफेसर रवि सिन्हा ( आइआइ टी प्रोफेसर ) , सर्वेश कुमार शाही ( सीएमडी शाही शिप्पिंग्स ) , शंकर केजरीवाल ( व्यसायी ), विकास वर्मा ( सीएमडी G -7 ग्रुप ) , सुनील बुबना ( फिल्म प्रोडूसर) , जेपी गुप्ता (व्यवसायी ) बिहार फाउंडेशन मुंबई के प्रवक्ता विनीता सिन्हा (आईआरएस ) , अहसान हुसैन (सचिव) , कैप्टन नलिन पांडेय ( संयुक्त सचिव ) , रणवीर (को ऑर्डिनेटर ) ,मनोज सिंह राजपूत (संंयुक्त प्रवक्ता , सदस्य सुखदेव शर्मा , अनवर कमल एवं समीउल्लाह सिद्दीकी उपस्थित थे।

मनोज सिंह राजपूत
संयुक्त प्रवक्ता
बिहार फॉउण्डेशन मुंबई
+9 1 9867315611
email- [email protected]
web – www.biharfoundationmumbai.in