1

कुमावत समाज का अनन्त चतुर्दशी का अणबोली का सामुहिक उद्यापन

उदयपुर। श्री क्षत्रिय कुमावत विकास संस्थान, संस्थान के अध्यक्ष सुधीर कुमावत ने बताया कि श्री क्षत्रिय कुमावत विकास संस्थान, मातृ शक्ति (महिला शाखा) एवं नवयुवक मण्डल की संयुक्त बैठक में 27 सितम्बर, 2015 को कुमावत समाज का सामुहिक अनन्त चतुर्दशी उद्यापन तथा दिनांक 13 अक्टूबर, 2015 को सामुहिक अणबोली उद्यापन का कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस उद्यापन में समाज का कोई भी बंधु- बहिन उद्यापन कर सकते हैं। इसका उद्यापन शुल्क 6,500@-रूपये प्रति उद्यापन कर्ता सेे दोनों ही उद्यापन के लिए रखा गया है। उद्यापन पंजीकरण 22 सितम्बर तक करवा सकते है। बैठक में मातृ शक्ति की अध्यक्षा मोनिका कांकरवाल, महामंत्री सीता मालीवाल, श्यामा चोरमा, सुनीता बात्रा, योगेश चैरमा, दिनेश माणनिया, नवयुवक मण्डल महामंत्री हितेश घिया, खुशवेन्द्र रेणा, अर्जुन सलवाडिया आदि उपस्थित थे। मातृ शक्ति की बहिनों का 2 करोड़ 74 लाख का बीमा रक्षा बन्धन के पावन पर्व पर कुमावत समाज ने अभिनव पहल करते हुए माताओं एवं बहिनों के लिए 1-1 लाख का दुर्घटना बीमा कराया गया। समाज के मातृ शक्ति संगठन ने कुल 274 महिलाओं को यह सुविधा प्रदान की है। मातृ शक्ति की अध्यक्षा मोनिका कांकरवाल ने बताया कि गृहिणियों के लिए आकस्मिक दुर्घटना बीमा एक कवच की तरह है।

सुधीर कुमावत

अध्यक्ष

09828215300