1

प्रसिध्द तबला वादक लच्छू महाराज का निधन

जानेमाने तबला वादक लक्ष्मण नारायण सिंह उर्फ लच्छू महाराज का बुधवार देर रात निधन हो गया। वे कई दिनों से बीमार थे। डॉक्‍टरों ने बताया, हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हुआ। 16 अक्टूबर 1944 को उनका जन्म हुआ था। गायक शमशेर अली समेत कई नामी-गिरामी कलाकारों को लच्छू महाराज ने तबला सिखाया था। वे फिल्म अभिनेता गोविंदा के मामा और गुरु भी थे। जब लच्छू महाराज मुंबई जाते तो वे गोविंदा के घर में ही रुकते थे। लच्छू महाराज के पिता वासुदेव नारायण सिंह भी प्रसिद्ध तबला वादक थे, उन्होंने ही लच्छू महाराज को तबला वादन सिखाया था. लच्छू महाराज ने टीना नाम की फ्रांसीसी महिला से विवाह किया था. जिससे उन्हें एक बेटी चंद्रा नारायणी हैं, जो अपनी मां के साथ स्विट्जरलैंड में ही रहती है.

लच्छू महाराज को भारत सरकार ने 1972 में पद्मश्री सम्मान से नवाजा था लेकिन उन्होंने उस वक्त पुरस्कार लेने से इंकार कर दिया था।