1

लाड़ली लक्ष्मी योजना ऑनलाईन हुई

इंदौर। मप्र सरकार की लोकप्रिय लाडली लक्ष्मी योजना अब ऑनलाईन हो गई है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने शासन के निर्देशानुसार पूर्व में जारी किए गए बचतपत्रों को वापस लेकर बदले में ई सर्टिफिकेट जारी किए जा रहे हैं। जिले में पंजीकृत साढ़े बारह हजार प्रकरणों में ई सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगें। 

 योजना को ऑनलाईन करने के बाद अब एक विशेष मुहिम चलाकर इस योजना के सारे हितग्राहियों को शीघ्र ही ई-सर्टिफिकेट जारी किए जाएगें। ज्ञात रहे कि मप्र में वर्ष 2006 से लाडली लक्ष्मी योजना चल रही है। अब इस योजना का लाभ गोद ली गई बालिकाओं को तथा अनाथालय में रहने वाली बालिकाओं को भी दिया जा रहा है।  स्कूली शिक्षा के दौरान भी मिलेगी राशि: योजना के तहत 21 वर्ष की उम्र के बाद सभी लाडलियों को एक लाख रूपए एकमुश्त मिलेंगे तथा उसके पहले बालिका के कक्षा छटवीं में प्रवेश लेने पर 2 हजार रूपए,  नौवीं में प्रवेश लेने पर 4 हजार रूपए, कक्षा ग्यारहवीं में प्रवेश लेने पर 6 हजार रूपए और 12कक्षा में प्रवेश लेने पर 6 हजार की छात्रवृत्ति  मिलेगी।18 वर्ष की आयु के पूर्व विवाह न करने तथा 21 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर एक लाख रूपए एक मुश्त दिए जाएगें।