Friday, March 29, 2024
spot_img
Homeमीडिया की दुनिया सेदिवंगत जगजीत सिंह के नाम से लाईव कंसर्ट का प्रचार,...

दिवंगत जगजीत सिंह के नाम से लाईव कंसर्ट का प्रचार, उच्च न्यायलय ने जुर्माना लगाया

मशहूर गजल गायक जगजीत सिंह का लाइव कॉन्‍सर्ट सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में! आप सोच रहे होंगे कि उन्‍हें तो गुजरे पांच साल हो गए हैं तो फिर लाइव कॉन्‍सर्ट कैसे? लेकिन यह सच है सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में ऐसा एक विज्ञापन लगाया गया है, जिस पर जगजीत सिंह की पत्‍नी चित्रा सिंह ने कड़ी आपत्ति जताई और दिल्‍ली हाईकोर्ट में इसके खिलाफ शिकायत कर दी।उनकी शिकायत पर कोर्ट ने आयोजनकर्ता पनाश एंटरटेनमेंट से कहा कि उनका विज्ञापन भ्रमित करने वाला है और निजता के अधिकार का हनन है।

कोर्ट ने आयोजनकर्ताओं को 5 लाख जमाने कराने, भ्रमित करने वाले विज्ञापन हटाने और भविष्‍य में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन नहीं करने की बात कही है। ‘इंडियन एक्‍सप्रेस’ के साथ बातचीत में चित्रा सिंह ने कहा, ‘मेरे पति के नाम और काम का गलत इस्‍तेमाल किया जा रहा है। मैं उनकी इकलौती उत्‍तराधिकारी हूं और उनकी इंटेलेक्‍चुअल प्रॉपर्टी पर सिर्फ मेरा पूरा नैतिक अधिकार है।’ चित्रा सिंह की आयोजनकर्ताओं का कहना है कि उन्‍होंने इंडियन परफार्मिंग राइट्स सोसायटी (आईपीआरएस) से पहले ही इसकी मंजूरी ले रखी थी। आईपीआरएस के पास जगजीत सिंह के काम को इस्‍तेमाल करने का अधिकार है। वहीं, चित्रा सिंह का कहना है कि आईपीआरएस जो दस्‍तावेज दिखा रहा है, वह नकली हैं।

साभार- इंडियन एक्सप्रेस से

image_print

एक निवेदन

ये साईट भारतीय जीवन मूल्यों और संस्कृति को समर्पित है। हिंदी के विद्वान लेखक अपने शोधपूर्ण लेखों से इसे समृध्द करते हैं। जिन विषयों पर देश का मैन लाईन मीडिया मौन रहता है, हम उन मुद्दों को देश के सामने लाते हैं। इस साईट के संचालन में हमारा कोई आर्थिक व कारोबारी आधार नहीं है। ये साईट भारतीयता की सोच रखने वाले स्नेही जनों के सहयोग से चल रही है। यदि आप अपनी ओर से कोई सहयोग देना चाहें तो आपका स्वागत है। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें इस साईट को और समृध्द करने और भारतीय जीवन मूल्यों को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए प्रेरित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

लोकप्रिय

उपभोक्ता मंच

- Advertisment -spot_img

वार त्यौहार