1

डिस्कवरी साईंस पर देखिये अंतरिक्ष के हैरतअंगेज फोटो का सच

डिस्कवरी साइंस पर ‘सेवन वंडर्स ऑफ द सोलर सिस्टम’ के नाम से एक कार्यक्रम शुरु हो रहा है, जिसमें अंतरिक्ष से भेजी गई एकदम नई और हैरतअंगेज तस्वीरों का विश्लेषण किया जाएगा। इसका प्रसारण 18 जनवरी से सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे से शुरू होगा।

यह कार्यक्रम एक ऐसी अजनबी दुनिया में कदम रखेगा, जिसमें विशाल बर्फीले पहाड़ों की ऊंचाई 100 किलोमीटर से भी ज्यादा है और जिसमें इतने बड़े-बड़े ज्वालामुखियों की भरमार है जो किसी प्लैनेट को तहस-नहस कर सकते हैं। ये तस्वीरें ऐसे ग्रहों और चन्द्रमाओं की एक हैरतअंगेज यात्रा की पहली तस्वीरे होंगी, जो हमारी दुनिया से परे हैं और इसमें सबसे बड़ी, सबसे अजीब और सबसे ताकतवर प्राकृतिक घटनाओं को ढूंढ़ने की कोशिश की जाएगी।

ये सीरीज एक बड़ी तस्वीर पर भी नजर डालेगी कि किस तरह प्रकृति की शक्तियों ने स्पेस की उथल-पुथल से सुंदरता और क्रम को स्थापित किया, किस तरह हमारी पृथ्वी अलग-थलग नहीं है, बल्कि बाकी सोलर सिस्टम के साथ बड़ी निकटता से जुड़ी है, और इन संबंधों की वजह से किस प्रकार उस स्वर्ग की रचना हुई जिसे हम पृथ्वी कहते हैं?